
CID ACP Pradyuman: भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक CID में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली हो सकती है. शो में एसीपी प्रद्युमन का दमदार किरदार निभाने वाले शिवाजी सतम अब CID से विदा लेने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टिग्मांशु धूलिया को एसीपी प्रद्युमन पर बंदूक ताने हुए देखा जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार, कहानी में एसीपी प्रद्युमन की मौत दिखाई जाएगी. शो में टिग्मांशु धूलिया, जो कुख्यात अपराधी बारबोसा का किरदार निभा रहे हैं, वही एसीपी प्रद्युमन की हत्या करेंगे. आने वाले एपिसोड्स में बारबोसा CID टीम को खत्म करने के लिए बम ब्लास्ट करेगा. हालांकि, टीम के बाकी सदस्य बच जाएंगे, लेकिन एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी.
नए ACP की तलाश
शिवाजी सतम के जाने के बाद शो में नए एसीपी की एंट्री होगी. इसके लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी को फाइनल नहीं किया गया है. CID ने छह साल बाद दिसंबर में अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी की. फैंस इस नए सीजन को खूब पसंद कर रहे हैं. दूसरे सीजन में आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, ऋषिकेश पांडे, नरेंद्र गुप्ता, अंशा सईद, अजय नागरथ और सौम्या सरस्वत मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
View this post on Instagram
दया ने जताई खुशी
सीजन 2 की वापसी पर दयानंद शेट्टी, यानी दया ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “कुछ किरदार लोगों के दिलों में बस जाते हैं, और दया ऐसा ही एक किरदार है. सालों बाद भी लोग मुझे याद करते हैं, मीम्स बनाते हैं, जोक्स शेयर करते हैं. मैं CID में वापसी को लेकर उत्साहित हूं और वादा करता हूं कि पहले जैसी ही ताकत और जुनून के साथ दरवाजे तोड़ूंगा और केस सॉल्व करूंगा!”
ये भी पढ़ें: RIP Manoj Kumar: जानिए ओसामा बिन लादेन से मनोज कुमार का कनेक्शन, है जन्म मरण का रिश्ता!
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.