Bharat Express

Thank God Controversy: अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ को लेकर विवाद बढ़ा, मध्‍य प्रदेश के मंत्री ने की बैन की मांग

थैंक गॉड' फिल्म को मध्‍य प्रदेश के मंत्री ने की बैन की मांग

थैंक गॉड' फिल्म को मध्‍य प्रदेश के मंत्री ने की बैन की मांग

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘थैंक गॉड’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है.अब इस फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग तेज होती जा रही है जिससे अजय देवगन की मुश्किलें बढ़ रही हैं. ये मूवी जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही इसे लेकर कंट्रोवर्सी हो गयी है. जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, तभी सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया था. ये फिल्म कुवैत में बैन हो चुकी है. वहीं, कर्नाटक में भी फिल्म का जमकर विरोध हुआ है. अब खबर ये है कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से इस मूवी को बैन करवाने की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता और शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अनुराग ठाकुर को एक लेटर लिखा है. इसमें दावा किया है कि अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) में भगवान के छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है. इसलिए उन्होंने फिल्म को बैन करने की मांग की है.

Boycott Thank God  ट्रेंड

‘थैंक गॉड’ (Boycott Thank God) फिल्म का ट्रेलर 9 सितंबर को रिलीज हुआ था, इसी दिन ट्विटर पर #BoycottThankGod ट्रेंड होने लगा था. यूजर्स का आरोप है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है. लोगों ने फिल्म के मेकर्स पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया और फिल्म का जमकर विरोध किया है.

कुवैत में नहीं रिलीज होगी मूवी

इंदर कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कुवैत के सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया यानी अब वहां पर फिल्म रिलीज नहीं होगी. दरअसल, फिल्म में सिद्धार्थ आम इंसान की भूमिका में हैं, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो जाती है.इसके फौरन बाद भगवान चित्रगुप्त के रूप में अजय देवगन आते हैं, जो बताते हैं कि मृत्यु के बाद व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का फल मिलता है.अजय देवगन का पहनावा भी विचित्र है .वह फिल्म कोट-पैंट में हैं और चित्रगुप्त बने हुए हैं लेकिन हंसी मज़ाक करते नजर आ रहे हैं. लेकिन लड़कियां हैं जो छोटे कपड़े पहने हुए है. ये सब देखकर दर्शक काफी गुस्से में हैं.

कर्नाटक में हिंदू जनजागृति समिति ने फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए इसका विरोध किया है. लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना अब एक ट्रेंड बन चुका है. वो हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने में कभी पीछे नहीं हटते है. इसीलिए इस फिल्म को बैन कर देना चाहिए. बता दें कि फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read