Bharat Express

Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी ने दी धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई, जानिए दिल छू लेने वाले नोट में क्या लिखा

Dharmendra Birthday: अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं.  अभिनेता का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था.  उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारे और फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.

Dharmendra Birthday

हेमा मालिनी ने दी धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई

Dharmendra Birthday:  बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है. अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं.  अभिनेता का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था.  उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारे और फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.  सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.  इस कड़ी में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

हेमा मालिनी ने साझा कीं तस्वीरें

हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पति धर्मेंद्र के साथ अपनी कुछ यादगार तस्वीरें साझा की हैं और एक खास मैसेज लिखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.  हेमा ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और धर्मेंद्र की दो तस्वीरें साझा कीं.  इन तस्वीरों में दोनों एक साथ बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं.  दोनों ने मैचिंग कलर के कपड़े पहने हुए हैं.  एक ओर धर्मेंद्र ने गुलाबी कलर की शर्ट पहनी है, तो हेमा मालिनी भी गुलाबी कलर की साड़ी में बेहद प्यारी नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar: खिलाड़ी कुमार ने लॉन्च किया फैशन ब्रांड, पहली बार नजर आया एक्टर का घर

हेमा ने लिखा प्यारा नोट

इन तस्वीरों के साथ हेमा मालिनी ने प्यारा सा मैसेज भी लिखा है.  उन्होंने लिखा, ‘आज अपने प्यारे धर्म जी के जन्मदिन पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हूं.  मैं प्रार्थना करती हूं कि उनका जीवन हमेशा खुशियों और आनंद से भरा रहे. मैं प्रार्थनाएं आज और जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी.  मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं’.

बॉबी और करण ने भी दी बधाई

धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनके बड़े पोते करण देओल और बेटे बॉबी देओल ने भी एक तस्वीर साझा की है.  इस तस्वीर में धर्मेंद्र बॉबी देओल और करण के साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.  एक फ्रेम में तीनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं.  उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं कि हम आपके बेटे और पोते हैं.  हैप्पी बर्थडे बड़े पापा’.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read