हेमा मालिनी ने दी धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई
Dharmendra Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है. अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था. उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारे और फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
हेमा ने लिखा प्यारा नोट
इन तस्वीरों के साथ हेमा मालिनी ने प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘आज अपने प्यारे धर्म जी के जन्मदिन पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनका जीवन हमेशा खुशियों और आनंद से भरा रहे. मैं प्रार्थनाएं आज और जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी. मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं’.
Praying for dear Dharam ji’s good health on his birthday today❤️ Wish him a long and healthy life filled always with happiness and joy! My prayers will be with him today and every day of our lives🙏HAPPY BIRTHDAY to the love of my life❤️❤️ pic.twitter.com/QkHlKaYSWV
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 8, 2022
बॉबी और करण ने भी दी बधाई
धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनके बड़े पोते करण देओल और बेटे बॉबी देओल ने भी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में धर्मेंद्र बॉबी देओल और करण के साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक फ्रेम में तीनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं कि हम आपके बेटे और पोते हैं. हैप्पी बर्थडे बड़े पापा’.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.