Elvish Yadav Got Death Threat
Elvish Yadav Death Threat: रियलटी शो ‘बिग बॉस’ ओटीटी सीजन 2 के विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव वो नाम है जो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. उनकी फैन फॉलोइंग भी इतनी शानदार है कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग उन्हें जानते हैं.
इसके अलावा उनके विवाद हैं जिन्होंने उन्हें खबरों में बनाए रखने का काम बखूबी किया है. इस बीच एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के विनर चर्चा में आ गए हैं जिसकी वजह है उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल, मुनव्वर फारूकी के साथ मैच खेलने की वजह से एल्विश को ये धमकी मिली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.
एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी
यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इस खबर को सोशल मीडिया पर आते ही सनसनी मच गई है. दरअसल, इस समय इसीएल 2024 के मैच चल रहे हैं. इस मैच में एल्विश यादव की टीम जिसका नाम है ‘हरियाणवी हंटर्स’ इस टीन के एल्विश कप्तान हैं.
वहीं जिस टीम के साथ उनका मैच चल रहा था वो थी ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी की जिसका नाम है ‘मुंबई डिसरप्टर’. इसी दौरान उन्हें इंदिरा गांधी स्टेडियम में मैच खेलने के दौरान जान से मारने की धमकी मिली. इस खबर के सामने आते ही सनसनी मच गई और आनन फानन में पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया गया.
यूट्यूबर को किसने दी धमकी?
मशहूर यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी किसकी तरफ से मिली है, फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को मैच के दौरान ये धमकी मिली है. जिस वक्त एल्विश यादव की टीम मुनव्वर की टीम के खिलाफ मैच खेल रही थी तब उन्हे धमकी दी गई है. ईसीएल लीग के इस मैच के बाद एल्विश यादव मुनव्वर फारूकी के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के अमेरिका कॉन्सर्ट की एक टिकट 54 लाख रुपये में बिकी, सिंगर ने कमाए इतने करोड़ रुपये
कहां से शुरू हुआ ये पूरा विवाद?
बता दें कि इस साल इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दौरान मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव को साथ में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते देखा गया था. दोनों मैच के दौरान एक दूसरे को गले लगाते और एक दूसरे के साथ तस्वीरें खींचते नजर आए थे. हालांकि फैंस को यह बात रास नहीं आई थी. एल्विश यादव को जहां ट्रोल्स ने गद्दार का टैग दिया वहीं कई लोगों ने उन्हें एंटी हिन्दू कहा. क्योंकि लोगों को एल्विश का मुनव्वर के साथ इतना फ्रैंक होना अच्छा नहीं लगा.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
एल्विश यादव के लिए ये कोई पहली बार नहीं है जब उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी मिली हो, इससे पहले भी जब उन्होंने पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो किसी भी बेगुनाह की जान लेने की निंदा करते हैं और पीओके पर उनकी भी नजरें हैं, उन्हें इस ट्टीट पर बहुत सारी धमकियां मिली थी. इससे पहले भी एल्विश कई बार ऐसे ही मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रख चुके हैं जिसके बाद उन्हें कई बार निशाने पर लिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.