Bharat Express

नशे में धुत घर के बाहर हंगामा कर रहे थे कपिल शर्मा! गार्ड ने जड़ा था थप्पड़, हुआ शॉकिंग खुलासा

KRK Shocking Claims: इस घटना पर खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं…

Kapil Sharma

KRK Shocking Claims: कुछ दिन पहले, मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि लगभग एक दशक पहले जब उन्होंने कपिल शर्मा और कमाल आर खान (केआरके) के बीच मुलाकात की अरेंजमेंट की थी, तो वह केआरके को मारने का इरादा रखते थे. सिंगर ने बताया कि इस घटना के दौरान वह केआरके से नाराज थे. हालांकि, मीका सिंह के इस खुलासे के बाद खुद को एक क्रिटिक बताने वाले केआरके ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए आपको बताते हैं.

मीका सिंह को बताया “गधे जैसे गायक” (KRK Shocking Claims)

केआरके ने इस मामले में अपनी बात यूट्यूब चैनल पर वीडियो के माध्यम से रखी. उन्होंने मीका सिंह को “गधे जैसे गायक” कहकर तंज कसा और उन्हें “अनएजुकेटेड” बताया. कमाल ने दावा किया कि दुबई में मीका सिंह ने उनके साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद उन्होंने सिंगर को अगले दिन अपने घर बुलाया, लेकिन मीका नहीं आए. केआरके के अनुसार, मीका को डर था कि वह उनका अपहरण कर लेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि मीका सिंह कोई खास व्यक्ति नहीं हैं, जो उन्हें किडनैप करने का कोई फायदा हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KRK (@kamaalrkhan)

बाहर निकालने के लिए मारे थप्पड़ (KRK Shocking Claims)

केआरके ने मीका सिंह के कपिल शर्मा के बारे में किए गए दावों का भी खंडन (rebuttal) किया. उन्होंने बताया कि जब कपिल शर्मा और मीका सिंह उनके घर आए थे, तो रात हो चुकी थी और दोनों नशे में थे. दोनों ने केआरके से मिलने की जिद की, जिसके बाद सुरक्षा गार्ड्स को उन्हें बाहर निकालने के लिए थप्पड़ मारने पड़े. केआरके के अनुसार, दोनों ने उनके घर के बाहर तस्वीरें खींचीं और जब वे जाने से मना कर रहे थे, तो गार्ड्स ने उन्हें हटाया.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने की PM मोदी के मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर के विजन की तारीफ, WAVES 2025 समिट का किया समर्थन

केआरके ने बताया कि अगले दिन मीका सिंह ने अपनी नशे की स्थिति पर माफी मांगी और उन्होंने सिंगर को चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा हुआ, तो आगे की बातचीत नहीं होनी चाहिए. इसके बाद, मीका सिंह ने कथित तौर पर खान से माफी मांगी और दोनों के बीच मामला शांत हो गया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read