Bharat Express

फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, वाराणसी में यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज, यहां जानें पूरा मामला

Elvish Yadav: एल्विश यादव पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें क्लिक करने का आरोप लगा है और वाराणसी के उपायुक्त से शिकायत की गई है.

Elvish Yadav

Elvish Yadav

Elvish Yadav: वाराणसी पहुंचे यूट्यूबर एल्विश यादव से एक और विवाद जुड़ गया है. यह मामला हाई सिक्योरिटी जोन वाले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से संबंधित है. इस मामले में सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ किए जाने को लेकर की गई शिकायत पर वाराणसी पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. स्नेक पायजन से नशे मामले में लखनऊ में ईडी ने एल्विश यादव से अभी कुछ दिन पूर्व ही पूछताछ की थी और अब वो इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. वाराणसी में एल्विश यादव ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. मंदिर में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है इसके बावजूद एल्विश यादव ने विश्वनाथ धाम के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचाई. अपने साथियों के साथ एल्विश यादव की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर को लेकर शिकायत किए जाने पर जांच का निर्देश दिया गया.

अधिवक्ता ने शिकायत कर की कार्रवाई की मांग (Elvish Yadav)

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में एल्विश यादव के फोटो खिंचवाने को लेकर वाराणसी के अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की. मामला संज्ञान में आने पर वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डा के एंजिलरसन ने जांच का आदेश दिया. अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. जिसपर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने डीसीपी सुरक्षा को जांच का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Salman Khan Firing Case: चार्जशीट से हुए कई बड़े खुलासे, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने शूटर से कहा- ‘ऐसे गोली दागो कि सलमान डर जाए’

मंदिर प्रशासन और सुरक्षा अधिकारी भी सवालों के घेरे में (Elvish Yadav)

श्रावण मास में आम श्रद्धालुओं के लिए तरह-तरह की गाइडलाइन जारी करने और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाले मंदिर प्रशासन से एल्विश यादव के मामले में चूक हुई या जानबूझकर उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाने की सहूलियत दी गई, इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा छिड़ गई है. लोगों का कहना है कि मंदिर प्रशासन आम श्रद्धालुओं को जांच पड़ताल के नाम पर परेशान करता है, जबकि किसी संगीन मामले के आरोपी को इतनी सहूलियत देकर प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाना मंदिर प्रशासन की मनमानी को उजागर करता है. पूरे मंदिर परिसर की सीसीटीवी से निगरानी की बात करने वाले अधिकारियों को यह सारी बातें कैसे नहीं पता चलती है यह समझ से परे है. सोशल मीडिया पर एल्विश की तस्वीर को लेकर मंदिर प्रशासन और मंदिर की सुरक्षा में लगे अधिकारियों पर जमकर तंज कसे जा रहे हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read