Bharat Express

Salman Khan Firing Case: चार्जशीट से हुए कई बड़े खुलासे, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने शूटर से कहा- ‘ऐसे गोली दागो कि सलमान डर जाए’

Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बाइक सवार आरोपियों और धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व उसके भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है.

Salman Khan Firing Case

Salman Khan Firing Case

Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल 2024 को फायरिंग की घटना हुई थी. अब इस मामले में अब और नए खुलासे हुए हैं. फायरिंग मामले में बाइक सवार आरोपियों और धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व उसके भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है.

चार्जशीट में नए खुलासे

चार्जशीट में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. गोलीबारी की सुपारी अनमोल ने ही शूटर्स को दी थी जिसके बाद चार्जशीट में उनके बीच हुई बातचीत का खुलासा हो गया है. इसमें उनका एक ऑडियो क्लिप भी है. इसमें अनमोल अपने शूटर्स पाल और विक्की गुप्ता को सलमान के घर के बाहर फायरिंग के लिए हेलमेट पहनकर न जाने और सिगरेट पीते रहने की सलाह दे रहा है, ताकी शूटर्स सीसीटीवी कैमरे में डरे हुए न दिखें.

शूटर्स को दी सुपारी

मकोका कोर्ट में दायर चार्जशीट के मुताबिक, लॉरेंस के भाई अनमोल ने शूटर विक्की गुप्ता को एक दिन पहले निर्देश देते हुए कहा था कि वे ऐसे गोली दागें जिससे सलमान खान डर जाएं. अनमोल ने शूटर्स से कहा कि ‘हेलमेट मत पहनो… बेखौफ दिखने के लिए फायरिंग करते समय सिगरेट पीयो… तुम इतिहास रचोगे, तुम्हारा नाम अखबारों और मीडिया में आएगा.’ इन शूटरों ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलियां दागी थीं.

ये भी पढ़े: सलमान खान ने पूरे परिवार के साथ मनाया अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का जन्मदिन, PHOTOS हुईं वायरल

8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तय

इस मामले में बाइक सवार शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता समेत, सोनूकुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी, हरपाल सिंह और अनुजकुमार थापन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि आरोपी थापन ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी. बाकी पांच फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं इस केस के मास्टमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस और उसके भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भी मामला दर्ज है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read