Bharat Express

भारत के शेयर बाजार में 10वें साल भी तेजी की उम्मीद: Citigroup

भारतीय शेयर बाजार में लगातार 10वें साल बढ़त की संभावना है, जो आर्थिक सुधार और मजबूत कॉर्पोरेट आय से प्रेरित होगी. Citigroup और Morgan Stanley ने भारतीय बाजार में डबल-डिजिट रिटर्न की उम्मीद जताई है.

Indian Stock Market

भारत के $5 ट्रिलियन के शेयर बाजार में लगातार 10वें साल बढ़त की संभावना है. Citigroup Inc. का मानना है कि यह वृद्धि आर्थिक सुधार और मजबूत कॉर्पोरेट आय से प्रेरित होगी.

Citigroup ने NSE Nifty 50 इंडेक्स के लिए 26,000 का लक्ष्य तय किया है. यह लक्ष्य 31 दिसंबर के बंद स्तर से 10% ज्यादा है. 2024 में यह इंडेक्स 22,500 के अनुमान से 5% ऊपर बंद हुआ.

Citigroup और Morgan Stanley का दृष्टिकोण

Citigroup के रणनीतिकार सुरेंद्र गोयल ने कहा, “भारत में प्रति शेयर आय (EPS) की वृद्धि का दृष्टिकोण मजबूत और कम जोखिम वाला है. यह सूचीबद्ध कंपनियों के विविध क्षेत्र के कारण है.”

उन्होंने आगे कहा कि कुछ नीतिगत समर्थन से 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5% की वृद्धि दर पर लौट सकती है. हालांकि, निजी निवेश में तेज वृद्धि की संभावना कम है.

Morgan Stanley भी भारतीय बाजार में डबल-डिजिट रिटर्न की उम्मीद कर रहा है. उनके अनुसार, BSE सेंसेक्स 2025 में 18% तक बढ़ सकता है. उनका मानना है कि नए शेयरों की आपूर्ति के मुकाबले खुदरा निवेशकों की खरीदारी आगे रहेगी.

2024 में रिकॉर्ड खुदरा निवेश

2024 में भारतीय खुदरा निवेशकों ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1.5 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. यह एक रिकॉर्ड है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू निवेश, कमजोर शहरी मांग, गिरते रुपये और बढ़ती वैश्विक ब्याज दरों के बावजूद बाजार को सहारा देगा.

Citigroup के गोयल ने बताया कि घरेलू निवेश प्रवाह लगातार मजबूत बना हुआ है. खुदरा निवेशकों ने बाजार में गिरावट के समय भी खरीदारी जारी रखी. हालांकि, डॉलर की मजबूती के कारण वैश्विक फंड से प्रवाह पर असर पड़ सकता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read