
Housefull 5 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार समेत 20 एक्टरेस से सजी कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तूफान ला दिया है. वहीं A और B वर्जन में अलग-अलग क्लाइमैक्स के ट्विस्ट की भी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की और अजय देवगन की रेड 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहीं नहीं हाउसफुल 5 ने साउथ सुपरस्टार कमल हासन की ठग लाइफ को भी पीछे छोड़ दिया है जो एक दिन पहले 5 जून को सिनेमाघोरों में रिलीज हुई थी. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई
साजिद नाडियाडवाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हाउसफुल 5 ’ A और B 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर अभी तक सैक्निल्क के मुताबिक, 23 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये फिल्म न सिर्फ फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है बल्कि इसने 2025 में सबसे बड़े ओपनिंग लेने वाली टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट में भी जगह बना ली है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर छावा, दूसरे नंबर पर सिकंदर और तीसरे में अक्षय कुमार की ये फिल्म है.
हाउसफुल 5 बनी फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म
सैक्निल्क के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने अभी-अभी इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे करते हुए नंबर वन की गद्दी हासिल कर ली है. फिल्म ने अभी तक 21.92 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने नंबर 1 बनने के लिए हाउसफुल 4 का 19.08 करोड़ रुपये ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
View this post on Instagram
अक्षय की फिल्म ने रेड का तोड़ा रिकॉर्ड
‘हाउसफुल 5’ ने साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर नहीं दिखाया है, बल्कि अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ के रिेकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है. सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थीय हालांकि ‘हाउसफुल 5’ अभी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है, जिसने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये कमाए थे.
ठग लाइफ का कैसा हाल?
उधर, साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की बात करें तो यह फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज से एक दिन पहले 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 23 करोड़ रुपये हुआ है, जो ‘हाउसफुल 5’ के ओपनिंग डे कलेक्शन के बराबर है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.