Bharat Express

“खत्म हो जाना चाहिए दोनों देशों का बॉर्डर”, सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी पर बोले ‘GADAR-2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा

Gadar 2: ‘गदर-2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के रूप में नजर आएंगे. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

gadar 2

सीमा हैदर, सचिन व अनिल शर्मा

Seema Haider: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपने प्रेमी सचिन मीना के पास आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है. इस बीच उनको फिल्म में एक रोल भी ऑफर हुआ है. वहीं उनके राजनीति में आने को लेकर भी चर्चाएं चलने लगी हैं. इन सबके बीच Gadar-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने कहा है कि दोनों देशों के बीच बॉर्डर खत्म हो जाना चाहिए.

सीमा हैदर के भारत आने के मामले पर बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि ये अच्छी बात है क्योंकि यात्रा चलती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि या तो यहां से जाएं, या फिर वहां से आएं. अनिल शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि बॉर्डर खत्म होने चाहिए, सब कुछ एक भारत बन जाना चाहिए ताकि सारी दिक्कतें खत्म हो जाएं, करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं.”

प्यार किसी भी सरहद से परे- अनिल शर्मा

उन्होंने कहा, “मेरी फिल्म में भी डायलॉग है. तस्वीरें केवल आभास देती हैं लेकिन वो उनके प्यार से प्रेरित हो रही हैं, प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. प्यार किसी भी सरहद से परे है. लेकिन हर आदमी और हर देश की अपनी-अपनी बातें होती हैं.” बता दें कि 22 सालों के बाद गदर का सीक्वल आ रहा है. ‘गदर-2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के रूप में नजर आएंगे. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: GADAR 2 क्यों नहीं बनाना चाहते थे सनी देओल ? किया चौंकाने वाला खुलासा, सीमा हैदर को लेकर भी दिया बयान

1971 के दौर की कहानी है गदर-2

इस फिल्म में सनी देओल और अमीशा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा भी हैं. यह फिल्म 1971 के दौर की है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल अपनी पत्नी अमीषा पटेल को बचाने पाकिस्तान जाते हैं. वहीं पार्ट टू में अपने बेटे चरणजीत यानी जीते (उत्कर्ष शर्मा) को बचाने के लिए वह बॉर्डर पार जाएगा. उत्कर्ष इस बार एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे. इस मूवी के कई दमदार डायलॉग्स लोगों की जुबान पर हैं और वे अब इस मूवी के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read