Bharat Express

Ulajh Review: जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ की कहानी अपने में ही उलझी, आप भी रिव्यू पर डालें एक नजर

Ulajh Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपर की फिल्म ‘उलझ’ भी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. आइए, पढ़ते हैं फिल्म उलझ का रिव्यू…

Ulajh Review

Ulajh Review

Ulajh Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपर अक्सर अपनी दमदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस साल एक्ट्रेस बैक टू बैक दो फिल्मों में नजर आई हैं. पिछले महीने ‘मिस्टर एंड मिसेज़ माही’ के बाद अब उनकी अगली फिल्म ‘उलझ’ भी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. आइए, पढ़ते हैं फिल्म उलझ का रिव्यू…

‘उलझ’ की कहानी

जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया अभिनीत फिल्म Ulajh आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी जान्हवी कपूर जोकि IFS Officer के किरदार में उनके ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है. फिल्म की कहानी एकदम हटकर है ये पहली बार हुआ है. जब किसी आईएफएस ऑफिसर के जीवन पर आधारित फिल्म की कहानी बनाई गई है Ulajh में जान्हवी कपूर ने सबसे यंग आईएफएस ऑफिसर सुहाना भाटिया का किरदार निभाया है. सुहाना, सेंट स्टीफन और हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी है और देश की सबसे युवा डिप्टी हाई कमिश्नर बन गई है. भारत देश की खुफिया जानकारी लीक हो रही है. लेकिन इसके बारे में किसी को पता नहीं होता है कि आखिर ये जानकारी कौन लीक कर रहा है. फिल्म को देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि असली अपराधी कौन हैं.

उलझ’ मूवी रिव्‍यू

फिल्म उलझ (Ulajh Movie) की कहानी एकदम नई हैंं. राजनीतिक, साजिश के उलझनों में उलझी हुई नजर आई जान्हवी कपूर फिल्म में किरदारों को इस तरह से पेश किया गया है कि ये से आसानी से बता पाना मुश्किल होगा की असली अपराधी कौन हैं. कहानी में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. लेकिन इन सब साजिशो का जिस तरह से युवा ऑफिसर का किरदार निभा रही जान्हवी कपूर करती हैं काबिले तारीफ है.

जानें क्यों उलझी फिल्म

इसी तरह, फिल्म का क्लाइमैक्स भी हकीकत से कोसों दूर बिल्‍कुल ड्रामेबाजी लगती है. मतलब देश की अस्मिता खतरे में हैं, सुहाना चाहती तो एक फोन कॉल से इस स्थिति को रोकने की कोशिश कर सकती थी, लेकिन नहीं, उसे तो खुद हीरो बनना है तो वो दौड़ते-दौड़ते ही जाएगी और आखिरी सेकंड तक सस्पेंस बनाए रखेगी. इसी तरह क्‍लाइमैक्‍स सीन में भी तगड़ी VVIP मूवमेंट के बीच आम जनता का जमावड़ा लगा हुआ है. ऐसी स्‍थ‍ितियों में सुरक्षा ऐसी होती है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके, लेकिन फिल्‍मी पर्दे पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आता.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर पुरानी यादों को किया ताजा, एक्ट्रेस के पति ने किया ये कमेंट, देखें Video

जान्‍हवी कपूर की दिखी दमदार एक्टिंग

एक्टिंग की बात करें तो जान्‍हवी की मेहनत दिखती है, लेकिन एक नैचुरल एक्टर के तौर पर खुद को स्थापित करने में उन्हें अभी खुद को और मांझना होगा. वैसे भी, इस फिल्म में उनके एक्सप्रेशन से ज्यादा कॉस्ट्यूम पर ध्यान दिया गया है. गुलशन देवैया अपने किरदार में खूब जंचे हैं. उन्होंने बढ़िया अभिनय किया है. जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, ​​राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं. इस फिल्म की कहानी एकदम हटकर एक सिनेमाई जादू का वादा करती हुई नजर आती है.  फिल्म आपको शुरूआत से लेकर अंत तक अपनी सीट पर बांधे रखने में कामयाब साबित हो सकती है. इस फिल्म को 2.5 रेटिंग दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read