Bharat Express

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद तालिबान का पलटवार- बॉर्डर पर हिंसक झड़पें हुईं, 19 पाक सैनिक मारे

अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच हुए भीषण संघर्ष में 19 पाक सैनिक और तीन अफगान नागरिक मारे जाने की खबर है. ये टकराव उन पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद शुरू हुआ, जिनमें 51 अफगानी मारे गए थे.

pakistan afghanistan war latest news

अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर जंग छिड़ी

Pakistan Afghanistan Border Clashes: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं, जहां तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी संघर्ष जारी है. यह टकराव अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिया प्रांतों में हो रहा है, जो पाकिस्तान से सटे हुए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि तीन अफगान नागरिक भी मारे गए हैं.

अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर यह संघर्ष मंगलवार की रात पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद शुरू हुआ. तब करीब 51 लोग मारे गए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

पाकिस्तानी सेना का आरोप है कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान पर आतंकी हमले किए जा रहे हैं और उन्होंने तालिबान से इसे रोकने की अपील की थी. इसके जवाब में अफगान सीमा बलों ने पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाते हुए हमला किया. अफगान सेना ने खोस्त प्रांत के अली शिर जिले में पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को आग के हवाले कर दिया और पक्तिया प्रांत के डंड-ए-पतन इलाके में दो चौकियों पर कब्जा कर लिया.

pakistan afghanistan war news

पाकिस्तान का प्रतिरोध, नागरिकों की मौत भी हुई

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अफगान नागरिकों की मौत हो गई. डंड-ए-पतन जिले में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दागे गए मोर्टार शेल के कारण तीन अफगान नागरिकों की जान चली गई.

तालिबान के बढ़ते प्रभाव और पाक में आतंकवाद

पाकिस्तान सरकार लगातार यह आरोप लगाती रही है कि तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियाँ बढ़ी हैं. पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के हमले तेज हो गए हैं और इसका मुख्य कारण तालिबान का समर्थन है. टीटीपी पाकिस्तान में एक इस्लामी अमीरात स्थापित करना चाहता है, जैसा कि तालिबान ने काबुल में किया है.

2023 में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि

इस्लामाबाद स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों से मरने वालों की संख्या 2022 की तुलना में 56 फीसदी बढ़ गई है. इन हमलों में 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें 500 सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे. इस प्रकार, अफगानिस्तान में तालिबान सरकार और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है, जो सीमा पार आतंकवाद को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला रहा है.

यह भी पढ़िए: TTP क्या है…जिसे हर कीमत पर खत्म करना चाहता है PAKISTAN, कहीं अफगानिस्तान बनने का तो डर नहीं?



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read