Bharat Express

‘मैं बीफ नहीं खाती…’ कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के आरोपों का दिया करारा जवाब

Kangana Ranaut On Vijay Wadettiwar: बीफ विवाद पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से BJP की प्रत्याशी कंगना रनौत का बयान आया है…

Kangana Ranaut On Vijay Wadettiwar

Kangana Ranaut On Vijay Wadettiwar

Kangana Ranaut On Vijay Wadettiwar:  इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. जी हां कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के दावे पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना ने सोमवार यानी की आज 8 अप्रैल, 2024 को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वो बीफ और रेड मीट नहीं खाती हैं. कंगना ने उन्हें लेकर फैलाई जा रही बातों को अफवाह बताया है.

कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात (Kangana Ranaut On Vijay Wadettiwar)

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ”मैं बीफ या किसी अन्य प्रकार के रेड मीट का सेवन नहीं करती, यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार कर रही हूं.” इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा- “अब ऐसी रणनीतियां मेरी छवि खराब करने के लिए काम नहीं आएगी, मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम.”

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: डॉक्यूमेंट्री में दिखेगा राम मंदिर के 500 सालों का संघर्ष, प्रियदर्शन को इस तरह मिला आइडिया

‘कंगना रनौत बीफ पसंद है और वो कहती हैं’ (Kangana Ranaut On Vijay Wadettiwar)

दरअसल, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ कहती हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वडेट्टीवार ने कहा है, “बीजेपी ने उन कंगना रनौत को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो कहती हैं.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read