Bharat Express

एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज की बोल्ड अदाएं देख फैंस हुए बेकाबू, ऐक्ट्रेस ने शेयर किया नए गाने का वीडियो

Jacqueline Fernandez New Song Yimmy Yimmy: इंस्टाग्राम पर जैकलीन फर्नांडिस ने अपने गाने का टीज़र वीडियो साझा किया है…

Jacqueline Fernandez New Song Yimmy Yimmy

Jacqueline Fernandez New Song Yimmy Yimmy

Jacqueline Fernandez New Song Yimmy Yimmy: जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपने नए गाने ‘यम्मी यम्मी’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने बीते बुधवार को अपने न्यू सॉन्ग ‘यम्मी यम्मी’ का टीजर शेयर किया है. उनके नए गाने में श्रेया घोषाल और फ्रेंच आर एंड बी गायक टायक की आवाज है. पीयूष भगत और शाज़िया सामजी द्वारा कोरियोग्राफ किए गए गाने के वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो (Jacqueline Fernandez New Song Yimmy Yimmy)

बता दें इंस्टाग्राम पर जैकलीन ने गाने का टीज़र वीडियो साझा किया और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘यम्मी यम्मी’ के साथ अपने FOMO को बढ़ावा दें. वहीं गाने का टीजर अब ऑफिसियल रूप से @playdmfofficial YouTube चैनल पर भी शेयर किया गया है. ये पूरा गाना 8 मार्च को सुबह 11 बजे आएगा, जिसे आप खूब एन्जॉय कर सकते हैं.

गाने को लेकर जैकलिन ने कही ये बात

इसपर जैकलिन फर्नांडीज ने कहा, ‘ इस गाने ने मेरे करियर में एक बड़ी भूमिका निभाई है और ‘यम्मी यम्मी’ के लिए अंशुल के साथ टीम बनाना मेरी लिस्ट में एक और टिक मार्क है. एक्ट्रेस ने कहा- उनके पास बहुत गहरी समझ है गाने की शूटिंग काफी मजेदार रही. ‘यम्मी यम्मी’ की वाइब बहुत फ्रेश और एनर्जेटिक है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को गाना भी पसंद आएगा.’

यह भी पढ़ें : Women’s Day 2024: महिलाओं के संघर्ष को दिखाती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, अभिनेत्रियों की अदाकारी ने छोड़ी गहरी छाप

इस में आएंगी नजर (Jacqueline Fernandez New Song Yimmy Yimmy)

वहीं बात करें जैकलीन के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस ‘वेलकम टू द जंगल’ के लिए तैयारी कर रही हैं. बता दें ‘वेलकम 3’ का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, संजय दत्त, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी जैसे कलाकार शामिल हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read