सेहर शिनवारी ( Image Source : X (Twitter) )
PAK Actress Sehar Shinwari: पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) आए रोज भारत विरोधी टीका-टिप्पणी करती रहती हैं. वह ट्विटर पर अक्सर हिंदूवादियों की आलोचना भरे ट्वीट करती हैं. वह स्पष्ट रूप से राहुल गांधी का नाम लेकर उन्हें इंडिया का नया ‘वजीर ए आजम’ बताती हैं. आज सेहर ने मुस्लिमों से अपने दिल की बात करते हुए कहा, ‘अल्लाह करे नरेंद्र मोदी कुर्सी से उतर जाएं और राहुल गांधी आ जाएं’.
इससे कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ट्ववीट किया था- “इंडिया में अगला पीएम राहुल गांधी बनेंगे…वो अच्छा बंदा है, इंशाअल्लाह! और, मोदी हारेंगे.”
Allah karey Narindar Modi kursi se utar jaye aur Rahul Gandhi ajaye. Sab amen kaho 🤲
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2023
ऐसा पहली बार नहीं है, जब सेहर शिनवारी सोशल मीडिया पर भारत और भारतीय पीएम मोदी के बारे में नफरती पोस्ट करती हैं, वह आए रोज ऐसा करते रहती हैं. एक बार उन्होंने भारतीय सोप-प्रोडक्ट को बेहद निम्न गुणवत्ता वाला बताया, जिसके बाद वो ट्विटर पर खूब ट्रोल की गईं.
Mehnat ke bajaye paison ke balbootey matches jeetney wali Indian team pe lanat 🖐️
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2023
भारत विरोधी ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रहती है यह एक्ट्रेस
24 जून की रात को शिनवारी ने ट्वीट किया- इंडियन प्रोडक्ट हमेशा बहुत चीप क्वालिटी के होते हैं. उससे एक बार धोने के बाद ही मेरी वो साड़ी बेकार हो गई, जिसे मेरी बहन यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) से लाई थी. इसके जवाब में एक भारतीय ने कहा- “आपके पास इतना पैसा नहीं है कि यूएई से साड़ी खरीद कर ला सकें.”
कहा था- पाक चीन की दोस्ती से भारत इतना जलता क्यों है
सेहर अपने ट्वीट्स में चीन (China) को पाक साफ बताती हैं और कहती हैं- अरुणाचल प्रदेश चीन का ‘जंगनान’ (Zangnan) है. उन्होंने जब लिखा- ‘पाकिस्तान और चीन की दोस्ती से भारत इतना जलता क्यों है?’, तो भारतीयों ने उन्हें करारा जवाब दिया. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर संदीप ने तंज कसते हुए रिप्लाई किया- “हां भारत को जलन होती है, क्योंकि चीन और पाकिस्तान के बीच व्यापार बहुत फल-फूल रहा है! पाकिस्तान आर्थिक रूप से दुनिया की अगली महाशक्ति बनने के लिए तैयार है! और निश्चित रूप से वो इस क्षेत्र में सैन्य रूप से सबसे शक्तिशाली देश है!”
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे दिया सेहर को जवाब
पाकिस्तानी एक्ट्रेस को जवाब देते हुए विनोद लॉयन (@vinodfex) ने लिखा, ‘जी हां, क्योंकि चीनियों को पाकिस्तानी दुल्हनें सस्ते में मिल जाती हैं, इससे हमें जलन होती है.’ वहीं, एक और यूजर उत्कर्ष नील (@iUtkrshNeil) ने लिखा— “हां, हां… भारत को पाकिस्तान और चीन के ‘परजीवी’ संबंधों से ईर्ष्या है, क्योंकि आने वाले कुछ वर्षों में पाकिस्तान अस्तित्व में नहीं रहेगा”.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.