Bharat Express

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Sangeet: संगीत सेरेमनी में इस अंदाज में दिखे परिणीति-राघव, देखें वीडियो

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा रविवार को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शाही शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होने वाली है.

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा रविवार को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शाही शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होने वाली है. ताज लेक पैलेस में कुछ रश्में शुरू होने वाली हैं. शाही शादी में हिस्सा लेने के लिए परिवार के कई सदस्य, दोस्त और राजनेता उदयपुर पहुंच चुके हैं.  इसी बीच शादी के पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स के फोटोज-वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बीच कपल की संगीत सेरेमनी का इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है.

नवराज हंस ने संगीत में मचाया घूम

सोशल मीडिया पर परिणीति-राघव की संगीत सेरेमनी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सिंगर नवराज हंस लाइव परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पूरी मस्ती का माहौल है और वीडियो में नवराज, ‘दिल चोरी साडा हो गया’और ‘गुड नाल इश्क मिठा’ आदि गाते दिख रहे हैं. इस दौरान सभी गेस्ट्स भी खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

90s थीम पर हुई थी संगीत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

शादी से पहले के उत्सवों में मेंहदी, 90 के दशक की थीम पर आधारित संगीत, परिणीति और राघव की सेहराबंदी के लिए चूड़ा समारोह शामिल है. फूल और अन्य सजावट कोलकाता से मंगाई गई है. शादी के मेन्यू में पंजाबी और स्थानीय राजस्थानी दोनों तरह के व्यंजन शामिल होंगे. शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. कपल अपने रिश्तेदारों के साथ शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंच गए है.

Image

सज रहा वेडिंग वेन्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

परिणीति और राघव चड्ढा आज एक दूसरे के हो जाएंगे। दोनों द लीला पैलेस में ही सात फेरे लेकर नई जिंदगी शुरू करेंगे. शादी के लिए आज सुबह से ही वेडिंग वेन्यू पर सजावट का काम चल रहा है, जिसकी झलक आप यहां तस्वीर में देख सकते हैं

शाम में शुरू होंगे फेरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव का सेहराबंदी समारोह दोपहर 1 बजे द ताज लेक पैलेस में होगा. वहीं, परिणीति का चूड़ा समारोह उसी समय द लीला पैलेस में निर्धारित है. इसके बाद बारात दोपहर 2:30 बजे विवाह स्थल के लिए रवाना होगी. जयमाला समारोह दोपहर 3:30 बजे होगा, जबकि फेरे शाम 4 बजे शुरू होंगे और विदाई शाम 6:30 बजे होगी. बता दें कि रात 8:30 बजे एक भव्य रिसेप्शन होगा.

Also Read