Bharat Express

‘JNU’ और ‘बंगाल 1947 एक अनकही प्रेम कहानी` का पोस्टर हुआ रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म

उर्वशी रौतेला और देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने नए प्रोजेक्ट्स से जुड़े अपडेट शेयर किए हैं. जिसका पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.

'JNU' and 'Bengal 1947' posters

'JNU और 'बंगाल 1947' के पोस्टर

‘JNU’ and ‘Bengal 1947: उर्वशी रौतेला और विनय शर्मा की फिल्म ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है. फिल्म में रवि किशन एक बार फिर से अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हैं. रवि किशन के साथ उर्वशी रौतेला भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली हैं. इसी के साथ साथ निभाना साथिया से लोगों के दिल में बस जाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपनी एक फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया. उनकी फिल्म विभाजन पर बनी लव स्टोरी पर आधारित है.

‘JNU’ का पोस्टर हुआ रिलीज

उर्वशी की फिल्म के पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में भारत का नक्शा भगवा रंग में दिख रहा है जिसे एक हाथ जकड़े हुए है, जिस पर लिखा है, ‘क्या एक शिक्षा विश्वविद्यालय देश को तोड़ सकता है?’ इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा है- ‘शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे, देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है, जैसे ही बाएं और दाएं टकराएंगे, वर्चस्व की यह लड़ाई कौन जीतेगा?

फिल्म के इस पोस्टर में आप देख सकतें है कि इसमें कॉलेज की राजनीति को दिखाया जाएगा, जिनमें उर्वशी रौतेला और रवि किशन जैसे कलाकार यूनिवर्सिटी की पॉलिटिक्स का हिस्सा बनते दिखेंगे. फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है जिसका ऐलान पोस्टर के साथ हुआ है. ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

‘बंगाल1947’ का पोस्टर हुआ रिलीज

साथ निभाना साथिया से लोगों के दिल में बस जाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपने एक नए प्रोजेक्ट से जुड़ा अपडेट शेयर किया है. देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. यह फिल्म ऐतिहासिक विभाजन पर बनी सल स्टोरी पर आधारित है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पार्टिशन ड्रामा ‘बंगाल 1947’ का फर्स्ट लुक. बंगाल1947 भारत के विभाजन की पड़ताल करता है, खास तौर पर बंगाल में इसके असर पर ध्यान केंद्रित करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

देवोलीना ने जो अपने इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि भारत के नक्शो पर कंटीली तारों के ग्राफिक्स हैं और किरदारों के चेहरे हैं. इस पोस्टर में लिखा है एक देश के विभाजन में मची उथल-पुथल और अराजकता के बीच देखिए एक एपिल लव स्टोरी-बंगाल 1947. देवोलीना ने जानकारी देते हुए लिखा कि इस फिल्म को अकााशादित्य लामा ने डायरेक्ट किया है और गो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर सतीश पांडे फिल्म का प्रोडक्शन लीड कर रहे हैं. ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read