Bharat Express DD Free Dish

कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी के साथ हुआ फ्रॉड, करीबी शख्स ने ही दिया दगा; बोले- अब हमारे पास कुछ नहीं बचा 

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने खुलासा किया कि एक करीबी व्यक्ति ने उन्हें वित्तीय घोटाले में फंसाया, जिससे उनकी सारी जमा-पूंजी चली गई. पूजा ने कहा, “हमने अपनी पूरी कमाई खो दी, लेकिन हार नहीं मानेंगे.” फैंस ने उनकी सराहना की.

Pooja & Kunal Verma
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Puja Banerjee & Kunal Verma: फेमस टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा एक बड़े वित्तीय घोटाले के शिकार हो गए. उस घोटाले ने उनकी जिंदगी की सारी कमाई छीन ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस बारे में जानकारी दी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पूजा ने बताया कि कुछ महीनों पहले उनके करीबी व्यक्ति ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण पूरी जमा-पूंजी गंवानी पड़ी. ऐसा कपल, जो अपने रिश्ते और पेशेवर जीवन के लिए जाना जाता है, अब इस मुश्किल घड़ी में नई शुरुआत की कोशिश कर रहा है.

वित्तीय धोखाधड़ी में सारी पूंजी खोई

वीडियो में पूजा ने बताया कि यह घोटाला इतना बड़ा था कि उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा. उन्होंने कहा, “हमने एक धोखाधड़ी का शिकार होकर अपनी सारी जमा-पूंजी खो दी.” कुणाल और पूजा, जो पिछले कुछ समय से अपने व्लॉग के जरिए फैंस के करीब आए, ने इस मुश्किल समय में हनुमान जी की भक्ति को अपनी ताकत बताया. फैंस और फिल्मी जगत इस खबर से हैरान है, क्योंकि वित्तीय धोखाधड़ी अब व्यक्तिगत स्तर पर भी गहरी पैठ बना रही है.

अच्छे भविष्य की उम्मीद

हालांकि यह कपल इस संकट से टूटा नहीं है. पूजा ने कहा कि वे हार नहीं मानेंगे और फिर से शुरूआत करेंगे. उनके फैंस ने भी सोशल मीडिया पर समर्थन जताया है, जिससे उन्हें हौसला मिला है. यह घटना भारत में बढ़ते वित्तीय घोटालों की ओर भी ध्यान आकर्षित करती है, जहां लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read