Bharat Express

Rakhi Sawant Trolled: ब्लैक सूट के साथ हिजाब पहने राखी सावंत ने पढ़ी नमाज, यूजर्स करने लगे ट्रोल

Rakhi Sawant Trolled: रमजान के पाक महीने में राखी ने रोजा रखा है और अपने नमाज को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है.

Rakhi Sawant Doing Namaj

नमाज अदा करते हुए राखी सावंत

Rakhi Sawant Trolled For Doing Namaaz: राखी सावंत हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी अपने बयानों और कामों को लेकर. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि वे सोशल मीडिया पर यूजर के निशाने पर आ गई हैं. शादी के बाद राखी ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अपने नमाज अदा करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल में पोस्ट किए नमाज वाले उनके एक वीडियो को देखकर यूजर उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.

रमजान, रोजा और राखी

रमजान के पाक महीने में राखी ने रोजा रखा है और अपने नमाज को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है, जोकि फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में राखी नमाज अदा करते हुए नजर आ रही हैं. इसमें वह काले रंग के सूट के साथ हिजाब पहन कर नमाज पढती हुई दिख रही हैं. वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही लोगों ने उनके कपड़ो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करना शुरु कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

राखी बहन पैंट नीचे करो

राखी की इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही उनके कपड़ों को लेकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘हम ऐसा लिबास नमाज में नहीं पहनते, खुद को पूरा ढ़क के फिर पढ़ते है नमाज’. वहीं एक यूजर का कहना है कि ‘नमाज में एक्टिंग नहीं होती है, पढ़ो तो पूरे दिल से पढ़ों’. तो दूसरे यूजर का कहना था की ‘राखी बहन पैंट को थोड़ा नीचे करो प्लीज, इतना ऊपर पहनकर नमाज नहीं होता है’. वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह डाला कि ‘यह नमाज पढ़ने का सही तरीका नहीं होता’. पहनावे के अलावा एक यूजर ने नमाज के दौरान उनके नेल पेंट को लेकर भी सवाल उठा डाला और कहा कि ‘नमाज में नेल पेंट भी नहीं लगाना चाहिए था’.

इसे भी पढ़ें: Delhi Metro: मेट्रो में बिकनी पहने वाली लड़की ने DMRC के बयान का दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

राखी ने इसलिए अपनाया इस्लाम धर्म

बीते ही साल 2022 में राखी ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था और अपना धर्म बदलने के साथ ही अपना नाम भी बदल कर फातिमा कर लिया था. पति से अलग होने के बाद भी वह इस्लाम धर्म के सभी रीति-रिवाज को निभा रही हैं.

Also Read