Bharat Express

‘रामायण’ में एक नहीं बल्कि डबल रोल में नजर आएंगे Ranbir Kapoor, वहीं जटायु की आवाज बनेंगे बिग बी, सामने आईं नई अपडेट

Ramayana Update: नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म का नाम ‘रामायण’ है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब इसको लेकर एक नई खबर आई है. फिल्म में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन को लेकर एक नई अपडेट आई है.

'रामायण' को लेकर आई बड़ी अपडेट

'रामायण' को लेकर आई बड़ी अपडेट

Ramayana Update: बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों ‘रामायण’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं. अभी फिल्म का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीते कई महीनों से इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. जब से इस फिल्म पर बातें शुरू हुई हैं तब से फैंस इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच इस फिल्म से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है. माना जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर एक नहीं बल्कि दो अहम किरदार निभाने वाले हैं. भगवान राम के अलावा इस फिल्म में उनका एक और किरदार होने वाला है. साथ ही अमिताभ बच्चन का भी नाम इस फिल्म से जुड़ गया है.

रणबीर कपूर को मिला डबल रोल

दरअसल, भगवान राम के अलावा रणबीर, जो दूसरा किरदार निभाएंगे वो भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि कहानी में परशुराम का रोल छोटा है, लेकिन उसका काफी महत्व है, इसलिए मेकर्स इस किरदार को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं.

ये तय किया गया इस किरदार को भी रणबीर ही प्ले करेंगे. उनके गेटअप पर काम किया जा रहा है. मेकर्स उन्हें परशुराम के रोल में ऐसा लुक देना चाहते हैं कि पहचान में ना आए. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं हुई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है.

जटायु की आवाज बनेंगे बिग बी

रणबीर के डबल रोल प्ले करने के साथ-साथ ये भी बताया गया कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म से जुड़े हैं. हालांकि, वो इस फिल्म में कोई किरदार नहीं निभाएंगे बल्कि सिर्फ आवाज देंगे. वो जटायु को अपनी आवाज देने वाले हैं. रामायण में जटायु का खास महत्व है. जब मां सीता का हरण हुआ था तो उस समय उन्हें बचाते हुए जटायु को अपने पंख खोने पड़े थे. मेकर्स जटायु को भी पर्दे पर अच्छे से पेश करना चाहते हैं. इसलिए आवाज देने के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

ये भी पढ़ें: हनी सिंह ने गुलजार के गाने ‘बीड़ी जलइले’ को बताया महिला विरोधी, कहा- वह लेजेंड हैं और मुझे गाली…

फिल्म में कौन एक्टर करेगा कौन सा रोल?

बता दें कि रामायण फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई खास जानकारियां सामने आ चुकी है. जैसे राम का किरदार रणबीर कपूर को मिला है लेकिन सीता के किरदार में साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सई पल्लवी दिखाई देंगी. इसके अलावा सनी देओल को हनुमान का रोल मिला है और KGF फेम एक्टर यश रावण के किरदार में नदर आएंगे. लारा दत्ता कैकई बनेंगी और अरुण गोविल को इस फिल्म में दरशरथ का किरदार दिए जाने की खबर है. दंगल, छिछोरे, बरेली जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी से जाहिर तौर पर दर्शकों की काफी उम्मीदें रहेंगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read