Bharat Express

‘हम आज मौत से बच गए…’, रश्मिका मंदाना की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पोस्ट शेयर कर बयां किया अपना डर

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरानी जता रहा है….

Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna: सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में रश्मिका को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपना डर सभी के साथ शेयर किया है. रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरानी जता रहा है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला…

फ्लाइट की हुई आपातकालीन लैंडिंग (Rashmika Mandanna)

दरअसल, रश्मिका मंदाना की फ्लाइट की हाल ही में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इस घटना से एक्ट्रेस और उनके साथ यात्रियों को झकझोर कर रख दिया है. रश्मिका ने ने फ्लाइट में बैठे हुए एक फोटो भी शेयर की है.
रश्मिका मंदाना ने ये तस्वीर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वहीं उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर आते ही जमकर वायरल हो रही है. इसके बाद रश्मिका के फैंस उन्हें लेकर चिंता जाहिर करने लगे. एक्ट्रेस इस दौरान श्रद्धा दास के साथ सफर कर रही थी. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रश्मिका ने श्रद्धा के साथ एक सेल्फी साझा की है.

rashmika mandanna

यह भी पढ़ें : शादी से पहली आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पंहुचे Rakul Preet-Jackky Bhagnani, बप्पा के चरणों में चढ़ाया पहला वेडिंग कार्ड

रश्मिका मंदाना ने कहा- ‘हम आज मौत से बच गए’ (Rashmika Mandanna)

रश्मिका मंदाना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ आपकी जानकरी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस फ्लाइट में रश्मिका बैठी थीं, वह फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद जा रही थी. तकनीकी समस्या के कारण यह 30 मिनट बाद फिर से मुंबई लौट आई. इस घटना में किसी को भी कोई चोट या किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

Bharat Express Live

Also Read