Bharat Express

Salaar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ ने कई फिल्मों उड़ाए होश, चौथे दिन फिर बनाया नया रिकॉर्ड

Salaar Box Office Collection Day 4: प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हो गई है. प्रभास की फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.

Salaar Box Office Collection Day 4: प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हो गई है. प्रभास की फिल्म ‘सालार’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. आइए जानते हैं इस वीकेंड फिल्म ने कितनी कमाई की है. सालार ने रिलीज डे पर बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ से धुआंधार ओपनिंग ली. वहीं दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 56.35 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन कलेक्शन का ग्राफ फिर ऊपर गया और फिल्म ने 62.05 करोड़ रुपए कमा लिए. चौथे दिन भी फिल्म दर्शकों को सिनामघरों तक खींच लाने में कामयाब हुई और 42.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया.

जानें अब तक का कलेक्शन

सालार के 5वें दिन का कलेक्शन शरुआती आंकड़ों की मानें तो सालार ने पांचवें दिन 45 से 50 करोड़ के बीच कमाई की. चार दिनों में ही सालार केवल भारत में 250 करोड़ का कारोबार कर चुकी थी. अगर पांचवें दिन का कलेक्शन भी जोड़ लिया जाए तो प्रभास की सालार ने अब तक 300 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 450 करोड़ के पार पहुंच गया है.

जवान-पठान को सालार ने छोड़ा पीछे

गौरतलब है कि सालार ने ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों जवान और पठान को भी पीछे छोड़ दिया था. पठान और जवान ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ और 129 करोड़ की कमाई की थी. वहीं रणबीर कपूर की एनिमल ने दुनियाभर में पहले दिन 116 करोड़ का बिजनेस किया था. सालार अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में फिल्म और क्या कमाल करती है.

‘डंकी’ पर ‘सालार’ का असर

‘सालार’ ने आते ही कहीं न कहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के कलेक्शन को प्रभावित किया है. जहां मंडे को ‘सालार’ 42.50 करोड़ बटोर चुकी है तो वहीं ‘डंकी’ ने अब तक सिर्फ 22.50 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं जो आगे बढ़ सकते हैं.

Bharat Express Live

Also Read