टाइगर 3 (सोर्स- सोशल मीडिया)
Tiger 3: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. दिवाली के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसके बाद बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के समर्थक जश्न मनाने के लिए थिएटर्स में उमड़ पड़े. अपने हिरो का फिल्म देखकर कुछ समर्थक इस कदर खुश हो गए कि वो सिनेमा हॉल में ही आतिशबाजी शुरु कर दी. इस दौरान किसी ने आतिशबाजी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सलमान के फैंस ने जमकर की आतिशबाजी
सोशल मीडिया पर सिनेमाघर में पटाखे फाड़ने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. नासिक के मालेगांव में स्थित एक थिएटर का वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सिनेमा हॉल में फैंस सलमान खान का फिल्म देखते हुए पटाखे फोड़ रहे हैं. वहीं वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि आतिशबाजी के कुछ देर बाद कुछ फैंस सुरक्षित स्थानों पर भाग रहे हैं.
#Tiger3Diwali2023 bhai ye wali dekho pic.twitter.com/ImVSECJ81K
— Sameer (@SalmanK34349966) November 12, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरु की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. पुलिस वीडिया वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं मालेगांव के मोहन थिएटर के खिलाफ छावनी थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार सिर्फ मालेगांव ही नहीं, सलमान के फैंस ने कई सिनेमाघरों में रॉकेट और पटाखे फोड़े हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होते ही वायरल होने शुरु हो गए. यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है और इसे शेयर कर रहे हैं.
— Tiger 3 🇮🇳 (@SalmanK53953919) November 12, 2023
एक्शन थ्रिलर फिल्म है टाइगर 3
टाइगर 3 फिल्म मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर पिक्चर है. जिसमें अभिनेता सलमान खान, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार की भूमिका में हैं. टाइगर फ्रेंचाइजी का ये फिल्म तीसरा पार्ट है. इसके साथ ही ये फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं इंस्टॉलमेंट है. टाइगर 3 फिल्म में कुमुद मिश्रा, रणवीर शौरी और आमिर बशीर, विशाल जेठवा, रेवती, रिद्धि डोगरा और सिमरन ने मुख्य रोल प्ले किया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.