Bharat Express

Seema Sachin Story: तंगी से जूझ रही सीमा हैदर और सचिन को फिल्मों में काम करने का ऑफर, जा‍नें किसने दिया सहारा?

Seema Haider story hindi: भारत आई पाकिस्‍तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा को अब फिल्मों का ऑफर मिला है. दोनों ने कुछ दिनों पहले अपनी आर्थिक तंगी का दुखड़ा रोया था. वे चाहते हैं कि उन्‍हें कोई ऐसा काम मिले, जिससे उनकी जिंदगी चैन से कट सके.

सीमा और सचिन

Seema Sachin News: पाकिस्‍तान से भागकर भारत आई मुस्लिम महिला सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के एक इलाके में भारतीय युवक सचिन मीणा के साथ रह रही है. दोनों एक-दूसरे से प्‍यार करते हैं. हालांकि, उनकी प्रेम-कहानी कानूनी अड़चनों के चलते अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है. सीमा चाहती है कि वो भारत में रहे, इसके लिए उसने सरकार के सामने दुखड़ा रोया. वहीं, सचिन के परिवार का कहना है कि वे बेहद गरीब हैं और उनके पास खाने के भी लाले पड़े हैं. ऐसे में सीमा-सचिन दोनों ये चाहते हैं कि उन्‍हें आर्थिक मदद मिले. उनका कहना है कि वे पुलिस की इन्वेस्टिगेशन और लोगों की रोज-रोज की भीड़ के कारण काम-धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं.

मेरठ के प्रोड्यूसर ने कहा- मेरी फिल्म में करें काम
दोनों के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं. वहीं, उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. इस बीच मेरठ के एक प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा-सचिन को अपनी फिल्‍म में काम करने का ऑफर दिया है. प्रोड्यूसर अमित जानी का कहना है कि मुंबई में वो एक फिल्‍म पर काम कर रहे हैं. वो कन्हैया मर्डर पर फिल्म बना रहे हैं और उसमें काम करने के लिए उन्‍हें सीमा और सचिन की जरूरत है. अमित जानी के मुताबिक, यदि सीमा और सचिन उनकी फिल्‍म में काम करेंगे तो उनकी तंगी दूर हो सकती है.

कन्हैया मर्डर केस पर फिल्म बना रहे जानी
बता दें कि अमित जानी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हैं. उनका फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस JANI FIREFOX है. वो बताते हैं कि उन्‍होंने इस फिल्म प्रोडेक्शन हाउस को मुंबई में ही तैयार किया. वह पिछले साल इस्‍लामिक कट्टरपंथियों द्वारा उदयपुर में मारे गए दर्जी कन्हैया लाल साहू को लेकर फिल्‍म बना रहे हैं. अमित जानी के मुताबिक, फिल्‍म का नाम A Tailor Murder Story है. इसकी रिलीज नवम्बर में होनी है.

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर और सचिन की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज, पिता बोले- कमजोरी के चलते बात नहीं कर पा रहे दोनों

ऐसे अपना जीवन-यापन कर सकेंगे सचिन सीमा
अमित कहते हैं कि मुझे सुनने में आया था कि सीमा और सचिन के सामने रोजी-रोटी का संकट है. और, उन दोनेां की रुचि कैमरे पर आने की है. इसलिए मैंने उन्हें अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस JANI FIREFOX के बैनर तले एक्टिंग का ऑफर दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि इससे सीमा और सचिन अपना जीवन-यापन कर सकेंगे.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read