Bharat Express

Sidharth-Kiara Wedding: एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ और कियारा, सात वचन के साथ पूरे हुए फेरे, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अब पति-पत्नी बन गए हैं. 7 फरवरी 2023 को दोनों लव बर्ड्स ने शाही अंदाज में शादी कर ली है.

Sidharth Malhotra and Kiara Advani

Photo- KIARA (@kiaraaliaadvani)/ Instagram

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अब पति-पत्नी बन गए हैं.  जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक खूबसूरत समारोह में एक्टर-एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गए. इस शाही शादी में मौजूद दोनों परिवारों के सदस्यों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया.

सिद्धार्थ-कियारा ने फॉलो किया सीक्रेट शादी का ट्रेंड

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अब आधिकारिक रूप से पति-पत्नी हो गए हैं. उन्होंने मंगलवार 7 फरवरी को सात फेरे लिए. खास बात यह रही की इस स्टार कपल ने भी अन्य बॉलीवुड कपल  विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, रणबीर-आलिया और केएल राहुल-अथिया शेट्टी जैसे दोपहर में सीक्रेट शादी रचाई. बता दें कपल ने अपनी शादी सीक्रेट रखी और जहां उनकी शादी हो रही वहां मेहमानों के लिए नो-फोन पॉलिसी लागू थी.

सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई शादी, देखें PHOTOS

ये भी पढ़ें: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! कोर्ट ने जारी किया वारंट, वेतन रोकने का भी आदेश

खबरों के मुताबिक, मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में इस जोड़े की आधिकारिक तौर पर शादी हो गई है. इसके बाद रिसेप्शन होगा. बता दें सोमवार को हल्दी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस स्टार कपल ने शेरशाह में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से प्रशंसकों को दीवाना बना दिया था. इस जोड़ी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी, जो हर गुजरते दिन के साथ और मजबूत होती गई. हालांकि उन्होंने अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना, जिसमें उनके परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों की मेजबानी की गई थी.

रिसेप्शन की जानकारी आई सामने
सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद अब उनके रिसेप्शन को लेकर भी जानकारियां सामने आने लगी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों 8 फरवरी को प्राइवेट जेट से दिल्ली जाएंगे. यहां दोनों अपने करीबी रिश्तेदारों को 9 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी देंगे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read