Bharat Express

Tejas Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन ही तोड़ा दम, किया इतने का कलेक्शन

Tejas Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ आखिरकार शुक्रवार, 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. यह साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी.

Tejas Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ आखिरकार शुक्रवार, 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. यह साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. पहले दिन फिल्म ने धीमी शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. कंगना रनौत के साथ तेजस में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

पहले दिन का कलेक्शन

रिपोर्ट के अनुसार, तेजस ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो एक्सपेक्टेशन से बहुत कम है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती थी. कंगना रनौत की तेजस इंडिया में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत कम हुई है. हालांकि ये नंबर वीकेंड पर बढ़ सकता है.

भारतीय वायु सेना के बीच हुई स्क्रीनिंग

इस बीच, तेजस की टीम ने भारतीय वायु सेना के ऑडिटोरियम में वरिष्ठ भारतीय वायु सेना अधिकारियों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग रखी. इस पल में, कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सीओएएस जनरल मनोज पांडे के साथ तेजस टीम की कुछ सीन शेयर किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

‘तेजस’ का मुकाबला इन फिल्मों से

बॉक्स ऑफिस पर आज सिर्फ ‘तेजस’ अकेले रिलीज नहीं हुई है कंगना रनौत की इस मूवी के अलावा बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की पॉपुलर फिल्म ’12th फेल’ (12th Fail) और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस निमृत कौर की ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ जैसी फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. उस हिसाब से कहीं न कहीं ‘तेजस’ के बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव पड़ता दिखा है.

Bharat Express Live

Also Read