कल्कि 2898 एडी ट्रेलर
Kalki 2898 AD Trailer Out: प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाई झलक से लग रहा है कि भविष्य में दीपिका पादुकोण प्रभास की मां के रोल में नजर आ सकती है. अब जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं.
फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन और प्रभास के बीच जंग की झलक देखने को मिल रही है. ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि इस फिल्म को महाभारत युग से जोड़कर बनाया गया है. फिल्म भले ही भविष्य में सेट है, लेकिन ट्रेलर की शुरुआत में ही एक डायलॉग में 6 हजार साल पहले की बात होती दिख रही है. इसके अलावा, अमिताभ बच्चन गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें उनके माथे पर लगी मणि मिल चुकी है.
ट्रेलर में दिशा पटानी और दीपिका पादुकोण की झलक भी देखने को मिल रही है. पूरे ट्रेलर की कहानी देखी जाए तो फिल्म एक खतरनाक युद्ध पर आधारित है जहां एक सुपर विलेन है और उससे मुकाबला करने के लिए सुपरहीरो जैसा हीरो भैरवा है. फिल्म सालार के बाद अब प्रभास के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का हर एक कैरेक्टर धुआंधार अंदाज में दिख रहा है. फिल्म के ट्रेलर को लोग हॉलीवुड फिल्म ड्यून से कंपेयर किया गया है.
अमिताभ का दिखा खतरनाक रूप
पूरे ट्रेलर में प्रभास ही मुख्य रूप में दिखाई देते हैं. इसके अलावा कोई दूसरा एक्टर अगर सबसे ज्यादा दिखा है तो वो हैं अमिताभ बच्चन. अमिताभ ट्रेलर में इतने खतरनाक योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं जो एक साथ अपने कंधों पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को उठाकर उन्हें पटकते हुए दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें:Modi 3.0: अभिनेता से नेता बने Suresh Gopi ने मंत्री पद से मुक्त करने की अफवाहों का खंडन किया
ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज के बाद इस फिल्म में सबसे ज्यादा अगर किसी की चर्चा हो रही है तो वो कमल हासन है. वो ट्रेलर के आखिर में आते हैं और एक लाइन बोलकर चले जाते हैं वो कहते हैं, “डरो मत एक नए युग की शुरुआत होने वाली है. “उनका लुक देख लोग उन्हें पहचान नहीं पाते हैं. उन्हें देख यूजर ने लिखा कमल हासन एक धमाकेदार विलेन होने वाले हैं.” वहीं एक और यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “कल्कि सिनेमा का सबसे चौंकाने वाला एक्सपीरियंस होने वाला है.”
Ulaganayagan Kamal Hassan 💫🌟
Look in Kalki 2898 AD.
Gonna be a banger 💥 antagonist #kalki2898ad #KamalHassan pic.twitter.com/QNDkoe0hIK— Mohandas (@iammohandas24) June 10, 2024
Kalki 2898 AD is Gonna be A Staggering Experience in Cinemas 💯❤️🔥 pic.twitter.com/AJDoVIwSBR
— 𝐍𝐆𝐊11 𝕏 (@YoursNGK11) June 10, 2024
कब रिलीज होगी फिल्म
प्रभास की यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे कई कलाकार अहम रोल निभा रहे हैं. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है. अब देखने दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.