₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Tunisha Sharma: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के निधन को करीब दो महीने हो गए हैं. एक्ट्रेस टीवी सीरियल में’अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ में मरियम का रोल करती थी. इसी किरदार ने उन्हें लोगों के बीच पॉपुलर बनाया. उनके निधन के बाद फैंस नई ‘मरियम’ का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मनुल चूडासमा शो की नई मरियम बनने जा रही हैं. मेल लीड शीजान एम खान की जगह अभिषेक निगम ने ले ली है. यह शो कॉन्टिलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.
तुनिषा शर्मा ने शीजान एम खान के साथ लड़ाई के बाद अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. शीजान अभी भी न्यायिक हिरासत में है. शुरुआत में, निर्माताओं ने कहा था कि वे तुनिषा शर्मा को श्रद्धांजलि के रूप में मरियम के कैरेक्टर को खत्म करेंगे. लेकिन शो का बच्चों के बीच बहुत बड़ा फैन बेस है, इसलिए इस कैरेक्टर के लिए रिप्लेसमेंट ढूंढ़ा जाने लगा.
मनुल चूडासमा अलग-अलग चैनलों में चार से पांच शो किए हैं. उनका आखिरी प्रोजेक्ट ‘बृज के गोपाल’ शो था. यह दंगल टीवी पर आया था. मनुल ने ‘एक थी रानी, एक था रावण’ शो से एक्टिंग डेब्यू किया था.हालांकि, कुछ दिन बाद ही वो रातोंरात शो बाहर हो गई थीं. एक्ट्रेस को लेकर कहा गया कि मेकर्स स्टोरी को नए एंगल से दिखाना चाहते हैं. नए किरदार के हिसाब से मनुल ग्लैमरस और सेंसुअस नहीं हैं. ‘एक थी रानी, एक था रावण’ के अलावा एक्ट्रेस ‘बृज के गोपाल’और ‘तेनाली रामा’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. ‘बृज के गोपाल’ शो में एक्ट्रेस ने राधा के किरदार में सबका मन मोह लिया था. हालांकि, कम टीआरपी की वजह से एक साल बाद शो ऑफ एयर हो गया.
मनुल चूडासमा का कहना है कि तुनिषा शर्मा की जगह लेना सही बात नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि वे कैरेक्टर के लिए एक नया नजरिया लाएंगी. और वह कभी भी मरियम के रूप में तुनिषा शर्मा की जगह नहीं ले सकती. मनुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फैंस उन्हें उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने तुनिषा शर्मा को दिया था.
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…