इस मराठी एक्टर ने बचपन में जीता था नेशनल अवॉर्ड
Happy Birthday Sachin Pilgaonkar: बॉलीवुड एक्टर सचिन पिलगांवकर ने बॉलीवुड सहित कई मराठी फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ उनका निर्देशक भी किया हैं. सचिन ने महज चार साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. नदिया के पार एक ऐसी फिल्म थी जिसकी भाषा तो भोजपुरी जैसी थी लेकिन हिंदी दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया.
‘कौन दिसा में लेके चला रे’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे गानों से फेमस हुए सचिन पिलगांवकर ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी काम किया. सचिन ने कम उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला. सचिन आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातें.
कौन है सचिन पिलगांवकर?
सचिन का जन्म गोवा के पिलागांव के एक सारस्वत ब्राह्मण परिवार में 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता शरद पिलगांवकर एक फिल्म निर्माता थे, और मुंबई में एक प्रिंटिंग व्यवसाय भी संभालते थे. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू करने वाले सचिन ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है.
View this post on Instagram
सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मराठी फिल्म ‘हा मजा मार्ग एकला’ में काम किया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया. यही नहीं बल्कि इस फिल्म के लिए उन्हें 5 साल की उम्र में ही देश के राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के हाथों नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
चाचा नेहरू ने दिया था गुलाब
एक कार्यक्रम के दौरान जब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सचिन को देखा था तब वह उनकी मासूमियत पर फिदा हो गए थे. फिर क्या था चाचा नेहरू ने सचिन को बुलाकर अपनी गोद में बैठाया और गुलाब के फूल को उन्हें तोहफे में दिया. बता दें कि सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करीब 40 फिल्मों में काम किया है.
सचिन ने इस अभिनेत्री से की शादी
सचिन ने अभिनेत्री पिलगांवकर से शादी की है जिन्हें उन्होंने पहली बार अपनी पहली मराठी फिल्म नवरी मिले नवरियाला के लिए निर्देशित किया था और बाद में मराठी सिनेमा में सफल जोड़ी बन गई. दोनों की एक बेटी है श्रेया पिलगांवकर, वो भी अभिनेत्री हैं. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सचिन और सुप्रिया दोनों का बर्थडे एक ही दिन यानी 17 अगस्त को ही होती है. हालांकि, सचिन उम्र के मामले में सुप्रिया से 10 साल बड़े हैं. सचिन और सुप्रिया की जोड़ी फिल्मी दुनिया की बेहतरीन जोड़ियों में से एक मानी जाती है.
View this post on Instagram
सचिन ने कई फिल्मों में किया काम
सचिन ने फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बालिका वधू’ से की थी. हालांकि, उन्हें शोहरत फिल्म ‘नदिया के पार’ से मिली थी. इस फिल्म ने सचिन को पहचान दिलाई. इनके अलावा उन्होंने शोले, त्रिशूल और सत्ते पर सत्ता जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. टीवी की दुनिया में भी सचिन पिलगांवकर ने जमकर नाम कमाया. उन्होंने टीवी सीरियल ‘तू-तू मैं मैं’ का निर्देशन किया था, जो जबर्दस्त हिट टीवी शो था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.