Bharat Express

kissing Controversy: Udit Narayan ने भरी महफिल में मारा जोक, कहा- पप्पी तो ठीक है लेकिन…

Udit Narayan Kiss Controversy: उदित नारायण ने अपनी किसिंग कंट्रोवर्सी पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, जबकि सिंगर कुनीका सदानंद ने उनका बचाव किया, लेकिन यह बहस सोशल मीडिया पर जारी है.

Udit Narayan Kiss Controversy

Udit Narayan Kiss Controversy: उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचाई, लेकिन सिंगर इसे मज़ाकिया अंदाज में लेते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने इस पूरे मामले पर चुटकी ली. दरअसल, उदित शिव हरे की अपकमिंग फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे, जिसमें कोरियोग्राफर गणेश आचार्य मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उदित मंच पर मजाकिया लहजे में अपनी कंट्रोवर्सी और फिल्म के टाइटल के बीच समानता को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने गणेश से कहा, “टाइटल तो बदल देना चाहिए. ‘पप्पी’ तो ठीक है, बहुत खूबसूरत टाइटल है आपका – ‘पिंटू की पप्पी’. कहीं ये ‘उदित की पप्पी’ तो नहीं? यह भी एक संयोग ही है कि मेरी वीडियो के लीक होने के बाद यह फिल्म रिलीज़ हो रही है. वैसे, जो वीडियो आपने देखा, वह दो साल पुराना है, ऑस्ट्रेलिया का है.”

उदित नारायण ने दी सफाई

पिछले महीने जब यह वीडियो वायरल हुआ था, तब उदित नारायण ने इस पर सफाई देते हुए कहा था, “क्या मैंने कभी ऐसा कुछ किया है जिससे मुझे, मेरे परिवार या मेरे देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी हो? फिर मैं अब इस उम्र में ऐसा क्यों करूंगा, जब मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है? मेरे और मेरे फैंस के बीच गहरा और अटूट रिश्ता है. इस वीडियो में जो दिखाया जा रहा है, वह फैंस के प्रति मेरे प्यार का इज़हार था. वे मुझे प्यार करते हैं और मैं उनसे भी ज्यादा प्यार करता हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SCREEN (@ieentertainment)

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस घटना पर कोई शर्मिंदगी महसूस होती है, तो उन्होंने जवाब दिया, “बिल्कुल नहीं! मुझे क्यों शर्म आएगी? क्या आपको मेरी आवाज़ में कोई अफसोस या दुख सुनाई दे रहा है? बल्कि, मैं तो हंस रहा हूं. इसमें कोई गंदगी या छिपाने वाली बात नहीं है. यह सब कुछ सबके सामने हुआ. मेरा दिल साफ़ है. अगर कुछ लोग इसमें कोई गलत बात देखना चाहते हैं, तो मुझे उनके लिए खेद है. लेकिन मैं उनका शुक्रगुजार भी हूं, क्योंकि अब उन्होंने मुझे पहले से भी ज्यादा मशहूर बना दिया है.”

कुनीका सदानंद ने किया उदित नारायण का बचाव

सिंगर और एक्ट्रेस कुनीका सदानंद ने भी उदित नारायण का बचाव किया. हिंदी रश के एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, “उदित नारायण जी ने किस किया, वो तो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पर किया. गाल पर कर देते तो सही रहता.”

Udit Narayan Kiss Controversy

उन्होंने आगे कहा, “मैं किसी को दोष नहीं देती. लड़की भी तो खुद आगे आई थी. आप सारा इल्ज़ाम आदमी पर ही क्यों डाल रहे हैं कि उसने किस क्यों किया? अब अगर आपकी थाली में लड्डू सजे हुए आएंगे, तो क्या आप उन्हें नहीं खाएंगे?”

उनके इस बयान पर भी सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग उदित नारायण का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे अनुचित ठहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash के अफेयर की अफवाहों के बीच आया Dhanashree का पहला रिएक्शन, पोस्ट वायरल

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read