Bharat Express

Urfi Javed: ‘यूथ को बिगाड़ रही हैं उर्फी’- बोले चेतन भगत तो भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- रेप कल्चर को बढ़ावा मत दो

शनिवार को चेतन के बयानों की आलोचना पर उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट कर जवाब दिया।

urfi javed and chetan bhagat

यूथ को बिगाड़ रही हैं उर्फी’- बोले चेतन भगत तो भड़कीं एक्ट्रेस

मशहूर राइटर चेतन भगत अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा बयान दे जाते हैं जिससे वह लाइमलाइट में आ जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है हालाकि इस बार उन्होंने ये कमेंट उर्फी जावेद को लेकर किया है. जी हां चेतन भगत ने उर्फी के कपड़ों को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिसे सुनकर  उर्फी आग बबूला हो गईं. अब उर्फी को कोई कॉमेंट करे और उर्फ़ी उनको करारा जवाब ना दें तो ऐसा तो हो नहीं सकता. चेतन भगत के बयान पर उर्फी ने पलटवार कर ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर लोग हैरान है.

चेतन भगत ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर किया ये कमेंट

चेतन भगत ने हाल ही में एक इटंरव्यू के दौरान यूथ को किताबें पढ़ने की सलाह दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि ‘इंटरनेट अच्छी चीज है, लेकिन सच ये भी है कि इसने हमारे युवाओं को कमजोर बना कर रख दिया. युवा सारा दिन फोन में रील्स देखते रहते हैं.

लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं’

चेतन भगत ने उर्फी जावेद के कपड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘मैंने उर्फी की सारी ड्रेसेज देखी हैं इसमें उर्फी की गलती नहीं. वो अपना करियर बना रही हैं. लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देखते रहते हैं. मैं खुद भी उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं उसने सिर्फ़ दो फोन पहने हैं.’ चेतन भगत का अब ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े- Khesari Lal Yadav: इस बात की चिंता नहीं कि 25-30 लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं- खेसारी लाल यादव ने किस पर लगाए आरोप?

उर्फी जावेद ने दिया करारा जवाब

चेतन भगत के इस बयान पर उर्फी जावेद भड़क गयी और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए चेतन की ख़ूब लताड़ लगाई. उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर चेतन भगत को ख़ूब खरी खोटी सुनाई. उर्फी जावेद ने कहा कि, ‘तुम लोग रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो. आगे कहा कि मर्दों को इस बर्ताव के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराना 80 के दशक की बात है मिस्टर चेतन. उर्फ़ी ने कहा हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ अपनी गलती मत देखो. चेतन भगत को कहा कि तुम्हारे जैसे लोग यूथ को बिगाड़ रहे हैं मैं नहीं. तुम जैसे लोग आज के लड़कों को सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों को औरतों पर डाल दो’.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read