Kangana Ranaut
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला गार्ड ने जोरदार थप्पड़ मार दिया था. बदसलूकी की घटना के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल जिस महिला ने कंगना को थप्पड़ जड़ा वो CIFS की कॉन्स्टेबल हैं और उसका नाम कुलविंदर कौर है.
कुलविंदर, कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान से नाराज थीं. कुलविंदर को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. ऐसे में सभी लोग के मन में ये सवाल हैं कि आखिर किसान आंदोलन में कंगना रनौत ने ऐसा क्या बोल दिया था, जिसको लेकर CISF की जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया, आइए जानते हैं.
इस ट्वीट पर कॉन्स्टेबल नाराज थी
कंगना रनौत ने एक ट्वीट में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की 80 साल की एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान कर उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था.
कंगना ने मोहिंदर कौर की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हा हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं.’ हालांकि कंगना ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था.
बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 साल की बुजुर्ग महिला हैं और उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के दौरान अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं.
घटना के बाद कंगना ने कही ये बात
अपने साथ हुई घटना के बाद कंगना ने कहा कि मुझे बहुत सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं. मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी. सबसे पहले कि- I’m safe. I’m perfectly fine. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वह सिक्यॉरिटी चेक के दौरान हुआ. वहां मैं सिक्यॉरिटी चेक करके जैसे ही निकली, तो दूसरे केबिन में जो सुरक्षा कर्मचारी थी, उन्होंने मेरे जाने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया. गालियां दीं. मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सेफ हूं, लेकिन मेरी चिंता है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जाएगा.
ये शख्स CISF जवान को देना चाहता है 1 लाख
Zirakpur (Mohali)-based businessman Shivraj Singh Bains announced he would give one lakh rupees to CISF constable Kulvinder Kaur, who slapped MP Kangana Ranaut at Chandigarh airport. #KanganaRanaut pic.twitter.com/QV9CHDAnop
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 6, 2024
सोशल साइट एक्स पर गगनदीप नाम के एक पत्रकार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पंजाब का एक बिजनेसमैन कुलविंदर को 1 लाख रुपये देने की बात कर रहा है. कैप्शन में लिखा है, ‘जीरकपुर (मोहाली) के बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने घोषणा की है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को एक लाख रुपये देंगे.’
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF जवान ने जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ Video, देखें
CISF ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी प्रदान करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कंगना से मारपीट की घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि अब तक उनके (महिला कॉन्स्टेबन) खिलाफ कोई सतर्कता जांच या सजा नहीं हुई है, उनके पति भी उसी हवाई अड्डे पर तैनात हैं.
वहीं, घटना को गंभीर मामला बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गंभीर कार्रवाई की मांग की और कहा कि पैनल ने इस मामले को CISF के साथ उठाया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग खुद ही सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस