Bharat Express

Shahrukh Khan Birthday: फैंस के लिए बने ‘King’ तो कभी अपनी एक्टिंग से पैदा किया ‘Darr’, ‘Baajeegar’ बन ‘Pathaan’ ने जीती इन फिल्मों की बाजी

Shahrukh Khan Birthday: 17 साल पहले, जब दिवाली के मौके पर आई एक फिल्म, साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी तो वो शाहरुख खान की फिल्म थी. ऐसे में इस खास मौके पर आज हम आपको अभिनेता की उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने उन्हें बादशाह बनाया.

Shahrukh Khan

शाहरुख खान.(फाइल फोटो)

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपने एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. करोड़ों फैंस एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. साथ ही उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.

उनके जन्मदिन के लिए इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों के बीच भी रौनक देखने को मिलती है. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. ऐसे में इस खास मौके पर आज हम आपको अभिनेता की उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने उन्हें बादशाह बनाया है.

दिवाली पर जमकर खुशियां देते हैं शाहरुख खान

17 साल पहले जब दिवाली के मौके पर आई एक फिल्म साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी तो वो शाहरुख खान की फिल्म थी. ये साल 2007 था और फिल्म थी ‘ओम शांति ओम’. इसके बाद से दिवाली पर बॉलीवुड को कभी अपनी सबसे कमाऊ फिल्म नहीं मिली है. थिएटर्स ने शाहरुख के साथ दिवाली का कॉम्बिनेशन पहली बार 1993 में देखा था. तब शाहरुख के करियर की सबसे आइकॉनिक हिट्स में से एक ‘बाजीगर’ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ये फिल्म आज भी दिवाली पर रिलीज हुई सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.

रब ने बना दी जोड़ी में किया अभिनय

शाहरुख खान ने 2008 में रोमांटिक कॉमेडी रब ने बना दी जोड़ी में अभिनय किया. फिल्म में उन्होंने सुरिंदर साहनी की भूमिका निभाई, जो एक ऑफिस कर्मचारी है, जो तानी (अनुष्का शर्मा) से शादी करता है. तानी और सुरिंदर बिल्कुल एक जैसे नहीं हैं, लेकिन वह अपने पूर्व प्रोफेसर और तानी के पिता द्वारा अपनी अंतिम इच्छा रखने के बाद शादी के लिए सहमत हो जाता है.  31 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 82.52 करोड़ रुपये की कमाई की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

कभी खुशी कभी गम ने भी लगाए चार चांद

शाहरुख के करियर में ‘कभी खुशी कभी गम’ ने भी चार चांद लगाए. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है, जो एक अमीर परिवार की कहानी है, जो तब मुश्किलों का सामना करता है, जब उनका गोद लिया हुआ बेटा एक कम आर्थिक वर्ग की महिला से शादी कर लेता है. शाहरुख खान ने राहुल की भूमिका निभाई है, जो गोद लिया हुआ बेटा है और अंजलि (काजोल) से प्यार करता है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 54.86 करोड़ रुपये कमाए और 119.29 करोड़ रुपये की कमाई वैश्विक स्तर पर की.

ये भी पढ़ें:फैन की हत्या मामले में कन्नड़ एक्टर दर्शन को मिली सशर्त जमानत, 4 महीने से जेल में थे बंद

कुछ कुछ होता है

इसके अलावा शाहरुख खान और काजोल की लोकप्रिय फिल्म कुछ कुछ होता है सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बॉलीवुड की यह संगीतमय प्रेम कहानी राहुल और अंजलि के बारे में है जो काजॉल के सबसे अच्छे दोस्त है जो राहुल के प्यार में पड़ने और दूसरी महिला यानी रानी मुखर्जी के किरदार टीना मल्होत्रा से शादी करने के बाद अलग हो जाते हैं. 10 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 46.87 करोड़ रुपये की कमाई की.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read