Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपने एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. करोड़ों फैंस एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. साथ ही उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.
उनके जन्मदिन के लिए इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों के बीच भी रौनक देखने को मिलती है. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. ऐसे में इस खास मौके पर आज हम आपको अभिनेता की उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने उन्हें बादशाह बनाया है.
दिवाली पर जमकर खुशियां देते हैं शाहरुख खान
17 साल पहले जब दिवाली के मौके पर आई एक फिल्म साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी तो वो शाहरुख खान की फिल्म थी. ये साल 2007 था और फिल्म थी ‘ओम शांति ओम’. इसके बाद से दिवाली पर बॉलीवुड को कभी अपनी सबसे कमाऊ फिल्म नहीं मिली है. थिएटर्स ने शाहरुख के साथ दिवाली का कॉम्बिनेशन पहली बार 1993 में देखा था. तब शाहरुख के करियर की सबसे आइकॉनिक हिट्स में से एक ‘बाजीगर’ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ये फिल्म आज भी दिवाली पर रिलीज हुई सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.
रब ने बना दी जोड़ी में किया अभिनय
शाहरुख खान ने 2008 में रोमांटिक कॉमेडी रब ने बना दी जोड़ी में अभिनय किया. फिल्म में उन्होंने सुरिंदर साहनी की भूमिका निभाई, जो एक ऑफिस कर्मचारी है, जो तानी (अनुष्का शर्मा) से शादी करता है. तानी और सुरिंदर बिल्कुल एक जैसे नहीं हैं, लेकिन वह अपने पूर्व प्रोफेसर और तानी के पिता द्वारा अपनी अंतिम इच्छा रखने के बाद शादी के लिए सहमत हो जाता है. 31 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 82.52 करोड़ रुपये की कमाई की.
कभी खुशी कभी गम ने भी लगाए चार चांद
शाहरुख के करियर में ‘कभी खुशी कभी गम’ ने भी चार चांद लगाए. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है, जो एक अमीर परिवार की कहानी है, जो तब मुश्किलों का सामना करता है, जब उनका गोद लिया हुआ बेटा एक कम आर्थिक वर्ग की महिला से शादी कर लेता है. शाहरुख खान ने राहुल की भूमिका निभाई है, जो गोद लिया हुआ बेटा है और अंजलि (काजोल) से प्यार करता है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 54.86 करोड़ रुपये कमाए और 119.29 करोड़ रुपये की कमाई वैश्विक स्तर पर की.
ये भी पढ़ें:फैन की हत्या मामले में कन्नड़ एक्टर दर्शन को मिली सशर्त जमानत, 4 महीने से जेल में थे बंद
कुछ कुछ होता है
इसके अलावा शाहरुख खान और काजोल की लोकप्रिय फिल्म कुछ कुछ होता है सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बॉलीवुड की यह संगीतमय प्रेम कहानी राहुल और अंजलि के बारे में है जो काजॉल के सबसे अच्छे दोस्त है जो राहुल के प्यार में पड़ने और दूसरी महिला यानी रानी मुखर्जी के किरदार टीना मल्होत्रा से शादी करने के बाद अलग हो जाते हैं. 10 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 46.87 करोड़ रुपये की कमाई की.
लिस्ट में ‘करण अर्जुन’ का नाम भी है शामिल
इस लिस्ट में ‘करण अर्जुन’ शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. इस फिल्म में शाहरुख खान ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम किया था. यह फिल्म पुनर्जीवन पर आधारित थी, जो ठाकुर से बदला लेने के लिए वापस आते हैं. लगभग छह करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 25.29 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 36.75 करोड़ रुपये कमाए थे.
शाहरुख खान ने दर्शकों का जीता दिल
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में ‘डर’ भी शामिल है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने नकारात्मक किरदार निभाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया था और फिल्म के मुख्य अभिनेता सनी देओल पर भी भारी पड़ गए थे. 3.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 10.74 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 16.44 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इस फिल्म से शाहरुख की पलटी बाजी
‘बाजीगर’ में शाहरुख खान ने मुख्य किरदार निभाते हुए खलनायक जैसा किरदार निभाया. फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी और काजोल भी थीं. इस फिल्म ने उनके करियर की भी बाजी पलट दी थी और वे सुपरस्टार बन गए. इसने भारत में 7.3 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 13.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
पठान के साथ की शानदार वापसी
वहीं शाहरुख खान ने इस साल अपनी फिल्म पठान के साथ शानदार वापसी की जिसने लगभग 1000 करोड़ रुपये और घरेलू स्तर पर लगभग 543 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जवान और पठान दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले पहले अभिनेता बन गए. इस फिल्म में अभिनेता ने एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाई, जो अपने देश की खातिर सभी बाधाओं के खिलाफ जाता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.