Bharat Express

Ye Gotedar Lahanga: गर्दा उड़ा रहा ये भोजपुरी गाना, शिल्पी के ‘गोटेदार लहंगे’ ने नीलकमल को किया घायल, 1 करोड़ लोगों ने देखा

Neelkamal Singh Songs: नीलकमल सिंह का गाना ‘ये गोटेदार लहंगा’ को पहली बार मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया गया था. दोनों की आवाज में ये गाना काफी हिट रहा था.

Ye Gotedar Lahanga

लोकगायक नीलकमल सिंह और शिल्पी राघवानी

Yeh Gotedar Lehenga: लोकगायक नीलकमल सिंह और शिल्पी राघवानी का नया गाना ‘ये गोटेदार लहंगा’ (Bhojpuri Song Yeh Gotedar Lehenga) रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. 12 अक्टूबर को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और अभी भी इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं.

फैंस को खूब पसंद आ रहा है ‘ये गोटेदार लहंगा’

‘ये गोटेदार लहंगा’ के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) जबरदस्त तरीके से परफॉर्म कर रही हैं. इसमें उनके साथ एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह ने अपनी वही चुलबुली एक्टिंग को दिखाया है.

 

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant Birthday: कभी राहुल गांधी को शादी का ऑफर तो कभी मीका के Kiss … कई बार सुर्खियों में रही हैं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत

ये गोटेदार लहंगा’ को दर्शकों ने किया पसंद

इसे काफी पसंद किया जा रहा है. नीलकमल सिंह और एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी के गाने ये गोटेदार लहंगा’ में देखा जा सकता है कि शिल्पी लहंगे में नजर आ रहीं हैं और उनकी लचकती कमर हर किसी को दीवाना बना रही है. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. नीलकमल और शिल्पी (Neelkamal Singh-Shilpi Raghwani Song) की कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इनके वीडियो को भी 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. भोजपुरी के फैंस इस गाने पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, नीलकमल के साथ शिल्पी के डांस को भी बेहद पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: इस बात की चिंता नहीं कि 25-30 लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं- खेसारी लाल यादव ने किस पर लगाए आरोप?

80 के दशक के इस गाने को लोगों ने किया बेहद पसंद

नीलकमल सिंह का गाना (Neelkamal Singh Songs) ‘ये गोटेदार लहंगा’ को पहली बार मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया गया था. दोनों की आवाज में ये गाना काफी हिट रहा था. 80 के दशक के इस गाने को लोग आज भी खूब सुनना पसंद करते हैं. ये फिल्म ‘धरम कांटा’ में फिल्माया गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read