मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जीनत अमान
Zeenat Aman: बॉलीवुड की मशहूर अदाकार जीनत अमान अपने समय की सबसे बोल्ड और खूबसूरत अदाकार रही हैं. उन्होंने जहां अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. वहीं अपनी निजी जीवन में कभी खुश नहीं रही. ना सिर्फ बेहतरीन फिल्मों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रह चुकी हैं. जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में कई लोगों को डेट किया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्टर ऐसा भी रहा था जिसने एक्ट्रेस का न केवल दिल तोड़ा बल्कि उनके साथ काफी बुरा बर्ताव भी किया. इस एक्टर के प्यार में जीनत इतनी दीवानी हो गई थीं कि उसकी मारपीट तक को झेला था. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है वो एक्टर?
जीनत अमान ने इस एक्टर से कर ली थी गुपचुप शादी
हम बात कर रहे हैं संजय खान की. जीनत अमान और संजय खान 70 के दशक में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस समय इन दोनों के रिश्ते की खबरें हर जगह फैल गई थी. जीनत अमान और संजय खान की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म अब्दुल्ला के सेट पर हुई थी जहां दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.
हालांकि संजय खान पहले से ही जरीन खान के साथ शादी कर चुके थे. लेकिन उन्होंने किसी की परवाह किए बिना जीनत अमान से प्यार का रिश्ता शुरू कर दिया. ऐसा अफवाहें थीं कि जीनत अमान और संजय खान का प्यार इतना बढ़ गया था कि उन्होंने 1978 में जैसलमेर में गुपचुप शादी कर ली थी.
संजय खान ने लगाया आरोप
जहां जीनत ने अपनी खूबसूरती से पूरी इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना रखा था वह खुद संजय की दीवानी बनी बैठी थीं. लेकिन इस प्यार ने उन्हें तोड़ कर रख दिया क्योंकि संजय खान उन्हें अक्सर पिटा करते थे. इस लव स्टोरी में हद तो तब हो गई जब जीनत पर संजय ने डायरेक्टर संग अफेयर का आरोप लगाया था. जीनत को जब इस बात का पता चला तो वह शूटिंग छोड़ मुंबई लौंट आई. जब वह मुंबई पहुंची तो उन्हें पता चला कि संजय अपनी पहली वाइफ और दोस्तों के संग ताज होटल में पार्टी कर रहे हैं. जीनत गुस्से में वहां पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:वो एक्ट्रेस जिसकी लाश को ठेले पर श्मशान घाट ले जाया गया, बॉयफ्रेंड ने प्रॉस्टिट्यूशन के लिए किया था मजबूर
भरी महफिल में पीट-पीटकर एक्ट्रेस का तोड़ा जबड़ा
जीनत को वहां ऐसे देख संजय खान सहित सभी लोग हैरान रह गए. तभी अचानक उन्होंने सबके सामने ही जीनत को पीटना शुरू कर दिया. संजय ने होटल स्टाफ और मेहमानों के सामने जीनत को बुरी तरह पीटा. संजय ने एक्ट्रेस की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि उनका जबड़ा तक टूट गया. इसके साथ ही उनकी दाहिनी आंख की रोशनी भी कमजोर पड़ गई. इस घटना का जिक्र खुद संजय ने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ में किया था.
जीनत की दूसरी और तीसरी शादी
इसके बाद जीनत ने संजय से अपना रिश्ता खत्म कर लिया और 1985 में एक्टर और प्रोड्यूसर मजहर खान से शादी कर ली. मजहर अब इन दुनिया में नहीं हैं. मजहर के निधन के बाद जीनत अमान ने तीसरी शादी 2012 में अमन खन्ना उर्फ सरफराज जफर अहसन से की. पेशे से सरफराज रियल एस्टेट कारोबारी थे.
यह शादी भी काफी चर्चे में रही क्योंकि उन दिनों जीनत 59 साल की थीं जबकि सरफराज 33 साल के. हालांकि यह शादी भी ज्यादा दिनों नहीं टिक पाई. जीनत ने इस शादी को तोड़ते हुए सरफराज पर रेप और धोखाधड़ी करने सहित कई आरोप लगाए थे. जीनत के एफआईआर के बाद मुंबई पुलिस ने सरफराज को गिरफ्तार भी किया था और वह कई दिनों तक जेल में रहे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.