Bharat Express DD Free Dish

Fact Check: क्या RCB पर IPL 2026 से लग सकता है बैन? अफवाह या सच आप भी जान लीजिए

सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर ये दावा किया जा रहा है कि RCB को आगामी IPL 2026 से बैन किया जा सकता है. हालांकि, पुलिस की जांच अभी जारी है और BCCI ने RCB के खिलाफ कोई आधिकारिक सजा या बैन की घोषणा नहीं की है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 साल बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने पर शहर में भव्य जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न के दौरान हुए भीड़ की वजह से हुई भगदड़ में गहरी घटना सामने आई. इस हादसे में गाड़ियों और भीड़ की भारी मात्रा के कारण 11 लोग अपनी जान गंवा बैठे.

इस घटना के बाद बैंगलोर पुलिस ने RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA Entertainment और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ FIR दर्ज की. RCB ने FIR को रद्द कराने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया है. वहीं, पुलिस ने टीम के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार किया. दो KSCA के अधिकारी भी पीड़ित परिवारों द्वारा दायर मामले के बाद इस्तीफा दे चुके हैं.

BCCI ने कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ किया कि यह परेड पूरी तरह से RCB द्वारा आयोजित की गई थी, BCCI का इसमें कोई दखल नहीं था. BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. उन्होंने कहा कि यह एक निजी कार्यक्रम था, लेकिन बोर्ड को इस मामले में कदम उठाना पड़ेगा.

सैकिया ने क्रिकबज को बताया, “BCCI कभी भी इस पर चुप नहीं बैठेगा. यह RCB का निजी आयोजन था, लेकिन हम भारत में क्रिकेट की जिम्मेदारी लेते हैं और कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.”

क्या RCB को लगेगा बैन?

इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ीं. कुछ जगह यह कहा गया कि RCB को आगामी आईपीएल सीजन से बैन किया जा सकता है. X (पूर्व ट्विटर) पर @IPL2025auction नाम के हैंडल ने लिखा, “अगर RCB को सुरक्षा में चूक पाया गया तो उन्हें IPL 2026 से एक साल के लिए बैन किया जा सकता है. जांच गंभीरता से जारी है.”

एक और दावा सोशल मीडिया पर आया कि आईपीएल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने RCB को अनफॉलो कर दिया है. इस दावे को X हैंडल @worshipDhoni ने एक स्क्रीनशॉट के साथ साझा किया.

हालांकि, पुलिस की जांच अभी जारी है और BCCI ने RCB के खिलाफ कोई आधिकारिक सजा या बैन की घोषणा नहीं की है. साथ ही, IPL के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने RCB को अनफॉलो करने की भी कोई पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिया जा रहा है?

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read