Bharat Express DD Free Dish

Fact Check: क्या पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिया जा रहा है?

सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर ये दावा किया जा रहा है कि एक सरकारी योजना में आधार कार्ड से 2% ब्याज पर लोन दिया जा रहा है. यह दावा फर्जी है, जो निजी डेटा चोरी का जाल हो सकता है. सावधान रहें.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

इन दिनों सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिया जा रहा है और 50% लोन माफ करने का भी वादा है.

इस वायरल संदेश में एक नंबर (8595311955) पर कॉल करने को कहा जा रहा है. लेकिन क्या यह सच है? PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे की पड़ताल की और इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया है.

PIB फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्वीट में स्पष्ट किया कि वायरल हो रहा संदेश झूठा है और सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना मौजूद नहीं है.

PIB के इस ट्वीट में चेतावनी दी गई है कि फर्जी संदेशों को शेयर न करें, क्योंकि ये व्यक्तिगत जानकारी चुराने का प्रयास हो सकते हैं. संदेश में दी गई जानकारी, जैसे आधार कार्ड से लोन, बेहद कम ब्याज दर और माफी का वादा, लोगों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया एक जाल है.

विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर अपराधी अक्सर इस तरह के फर्जी ऑफर के जरिए लोगों का निजी डेटा, जैसे आधार नंबर और बैंक डिटेल्स, हासिल करते हैं और फिर उसे गलत इस्तेमाल करते हैं.

PIB ने सलाह दी है कि किसी भी संदिग्ध संदेश पर भरोसा करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि की जाए. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड न करें, ताकि अन्य लोग भी ठगी का शिकार न हों.

इसलिए, अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिले, तो सावधान रहें और PIB फैक्ट चेक या सरकारी वेबसाइट्स जैसे pib.gov.in पर जानकारी लें. यह मामला साइबर सुरक्षा और जागरूकता का महत्व दर्शाता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read