अफगानिस्तान के क्रिकेटर गुरबाज (सोर्स-सोशल मीडिया)
Afghanistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अफगानी टीम ने एक के बाद एक कई दिग्गज टीमों हराकर दिखा दिया कि वो अब किसी से कम नहीं है और किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं. शुरुआत से अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की रेस में थी लेकिन उसने अपना सफर छठे स्थान पर समाप्त किया. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम को भारतीय समर्थकों का बेहतरीन समर्थन मिला. वहीं अफगानी क्रिकेटरों ने भी भारत को खूब सारा प्यार दिया है. इसका एक नजारा देर रात करीब तीन बजे देखने को मिला, जिसका किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अफगानी बल्लेबाज ने दिखाई दरियादिली
शनिवार की देर रात अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अहमदाबाद की सड़कों पर निकले और सड़कों पर रहने वाले गरीब लोगों की मदद की. दिवाली के मौक पर गुरबाज ने दरियादिली दिखाते हुए लोगों को पैसे दिए. गुरबाज को इसके लिए कोई पब्लिसिटी नहीं करनी थी, इसी कारण वो देर रात अकेले चुपके से निकले और सड़क किनारे सो रहे लोगों के बगल में गुरबाज ने 500-500 सौ रुपये के नोट रख दिए. इस दौरान जो लोग जगे हुए मिले, उनके हाथों में गुरबाज ने पांच सौ के नोट दिए और फिर चुपके से निकल गए.
Rahmanullah Gurbaz silently gave money to the needy people on the streets of Ahmedabad so they could celebrate Diwali.
– A beautiful gesture by Gurbaz. pic.twitter.com/6HY1TqjHg4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2023
गुरबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जिस समय रहमानुल्लाह गुरबाज सड़क किनारे सौ रहे लोगों के पास पहुंचे. उसी समय किसी ने चुपके से उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स गुरबाज के नेकदिली काम के लिए उन्हें दुआएं भी दे रहे हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप में अफागनिस्तान ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और अपने से दिग्गज टीमों को पटखनी देकर दिखा दिया कि उनमें किसी भी टीम को हराने की क्षमता हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.