Bharat Express

ENG vs AFG: 2011 में आयरलैंड, 2015 में बांग्लादेश और अब 2023 में अफगानिस्तान… वर्ल्ड कप में तीन बार इंग्लैंड टीम हुई उलटफेर का शिकार

वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया. इससे पहले बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम भी इंग्लैंड को मात दे चुकी है.

AFG Won

इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की बड़ी जीत (सोर्स- X)

ENG vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मैच रविवार को इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये इस मैच में अफगानिस्तान ने पिछली बार की विजेता रहे इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम  ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली है.

अफगानिस्तान के हाथों इंग्लैंड को मिली हार

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 210 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में अफगान टीम के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने मिलकर इंग्लैंड टीम के 8 विकेट चटकाए. मुजीब उर रहमान और राशिद खान को जहां 3-3 विकेट मिले. वहीं मोहम्मद नबी को दो विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: बाबर आजम का फैन बॉय मोमेंट, King Kohli से मांगी जर्सी, भड़क गये वसीम अकरम

इंग्लैंड की टीम पहले भी हो चुकी है उलटफेर का शिकार

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इंग्लैंड उलटफेर का शिकार हुई हो. इससे पहले भी कई दफा इंग्लैंड के साथ उलटफेर हो चुका है. सबसे पहले साल 1992 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड को 9 रन से हराया था. इसके बाद साल 2011 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने मीरपुर में इंग्लैंड को मात दी थी. इसी साल आयरलैंड ने भी इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था. वहीं 201 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने 15 रनों से हराया था. अब 2023 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रनों से हरा दिया है.

210 रन पर ऑल आउट हुई पूरी टीम

285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो सस्ते में आउट हो गये. शुरुआत के दस ओवर में इंग्लैंड ने अपने दो विकेट गंवा दिए.  निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता रहा और पूरी टीम 210 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली. वहीं डेविड मलान ने 32 और आदिल रशीद ने 20 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.

Bharat Express Live

Also Read