एंजेलो मैथ्यूज (सोर्स-X)
World Cup 2023: भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इसी बीच श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना विश्व कप के आगामी मैचों से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह पर टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम में अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है. श्रीलंका के लिए 221 एकदिवसीय मैच खेल चुके मैथ्यूज हाल ही में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हुए थे. अब वो पथिराना की जगह टीम का हिस्सा बन गये हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे पथिराना
जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच के दौरान तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के कंधे में चोट लग गई थी. उसके बाद पथिराना ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में मैदान पर नहीं उतर पाए थे. चोट के कारण वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब उनकी जगह पर मैथ्यूज की वापसी हुई है. वहीं मैथ्यूज के साथ ही साथ दुष्मंथा चमीरा को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.
🚨 Mathews approved as replacement for Pathirana in Sri Lanka squad 🚨
The Event Technical Committee of the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 has approved Angelo Mathews as a replacement for Matheesha Pathirana in the Sri Lanka squad.
Mathews, who has played 221 ODIs, was named… pic.twitter.com/AIx1GIpzuR
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 24, 2023
दो मैच में काफी महंगे साबित हुए थे पथिराना
मथीशा पथिराना ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की ओर से शुरुआत के दो ही मैच खेले थे. पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में केला गया था और दूसरा मैच हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था. दोनों ही मैचों में पथिराना प्रभावी नहीं दिख रहे थे. दोनों ही मैच में पथिराना काफी महंगे साबित हुए थे. दोनों मैच में उन्हें एक-एक विकेट मिला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने 10 ओवर में 95 रन खर्च किए थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 10 ओवर में 59 रन दिए थे.
ये भी पढ़ें- SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया, महमदुल्लाह की शतकीय पारी गई बेकार
तीन वर्ल्ड कप खेल चुके हैं एंजेलो मैथ्यूज
बता दें कि 36 वर्षीय एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के लिए अब तक तीन वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वो अपना आखिरी वनडे इसी साल जून में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. एशिया कप में भी उनका चयन हुआ था. मैथ्यूज श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. इससे पहले वो साल 2011, 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेले हैं. 2015 के वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम की कमान उनके हाथों में थी.