Bharat Express

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया, महमदुल्लाह की शतकीय पारी गई बेकार

SA vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने 174 रनों की शानदार पारी खेली.

South Africa Team

साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज (सोर्स-X)

SA vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के शतक, कप्तान एडन मारक्रम और क्लासेन के अर्धशतकीय पारी के बदौलत अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा. जिसे बांग्लादेश की टीम चेज नहीं कर पाई. क्विंटन डिकॉक प्लेयर ऑफ द मैच बने.

साउथ अफ्रीका ने दिया था 383 रनों का टारगेट

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान का ये फैसला टीम के पक्ष में आया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए. अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 36 के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (12 रन) और रासी वान दस दुसें (1 रन) पवेलियन लौट चुके थे. उसके बाद कप्तान एडन मारक्रम (60 रन) ने क्विंटन डिकॉक (174 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला. डिकॉक ने अपनी पारी में 15 चौके और 7 छक्के लगाए. 31वें ओवर में मारक्रम आउट हुए. उनके बाद आए हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और दो चौके जड़े. डेविड मिलर (34 रन) और मार्को यानसन (1 रन) बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

233 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम

टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही. सातवें ओवर के पहले और दूसरी गेंद पर टीम को लगातार दो झटके लगे. तंजिद हसन (12 रन) और नजमुल हसन शान्तो बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गये. इसके अगले ही ओवर में कप्तान शाकिल अल हसन भी एक रन बनाकर कैच आउट हो गए. मुशफिकुर रहम (8 रन) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महमदुल्लाह (111 रन) ने शतकीय पारी खेली. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. लिटन दास (12 रन) मेहदी हसन मिराज (11 रन), नसुम अहमद (19 रन), हसन महमूद (15 रन) और मुस्तफिजुर रहमान ने 11 रनों का योगदान दिया. सोरिफुल इस्लाम 6 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह से पूरी बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रनों पर ढेर हो गई और टीम को 149 रनों से करारी हार मिली.

जेराल्ड कट्जी ने लिए तीन विकेट

साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कट्जी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. मार्को यानसन, लिजाड विलियम्स और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके. वहीं केशन महाराज को एक सफलता मिली. बांग्लादेशी गेंदबाजी की बात करें तो हसन महमूद को दो सफलता मिली. वहीं मेहदी हसन मिराज, सोरिफुल इस्लाम, शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट झटके. बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका अब तक खेले गए पांच मैच में चार जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश की टीम को अब तक खेले गए पांच मैच में सिर्फ एक मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीत मिल पाई है.

ये भी पढ़ें- SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने रखा 383 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट, डिकॉक ने खेली 174 रनों की तूफानी पारी

साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम (कप्तान), हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्जी, केशन महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स.

बांग्लादेश टीम की प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदउल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read