Bharat Express

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, लगातार तीन मैच में 350 प्लस स्कोर करने वाली बनी पहली टीम

AUS vs NZ: वर्ल्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया अब वर्ल्ड के लगातार तीन मैच में 350 प्लस स्कोर करने वाली टीम बन गई है.

Travis Head

ट्रेविस हेड (सोर्स-X)

World Cup 2023: एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. कंगारू टीम को इस स्कोर तक पहुंचने में टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविड हेड की शानदार शतक का योगदान रहा. वहीं डेविड वॉर्नर और पिछली मैच में तूफानी शतक जमाने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तेज पारी खेली. आखिरी समय में कप्तान पैट कमिंस और जॉश इंग्लस ने भी तेजी दिखाया और बड़ा सा स्कोर खड़ा किया.

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के 27वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 388 रन बनाए. वहीं इससे पहले लीग मैच के पांचवे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 399 रन बनाए थे. जबकि, पाकिस्तान के खिलाफ चौथे मुकाबले में कंगारू टीम ने 367 रन का स्कोर खड़ा किया था. इन तीन मैचों में लगातार 350 प्लस रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने वर्ल्ड कप के तीन मैच में लगातार 350 प्लस रन बनाया है. इससे पहले किसी भी टीम ने इतना बड़ा स्कोर लगातार तीन मुकाबले में नहीं बनाया था.

ट्रेविस हेड ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास

शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ ट्रेविस हेड आए. ट्रेविस का वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच था. वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए हेड ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और मात्र 67 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान हेड ने 7 छक्के और 10 चौके लगाए. 109 रनों की पारी खेलने के बाद ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान मात्र 57 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: रचिन रवींद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली शतकीय पारी, सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 175 रनों की साझेदारी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी शानदारी पारी खेली. हालांकि, इस मैच में वॉर्नर शतक से चूक गये. वॉर्नर ने 65 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके निकले. दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 175 रनों की साझेदारी की. इन दोनों बल्लेबाजों की रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा किया और टीम को 5 रनों से जीत मिली.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest