ग्लेन मैक्सवेल (सोर्स-X)
AUS vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया. मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. मैक्सवेल रन चेज करते हुए डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. वह जिस समय बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर था, अफगानिस्तान की जीत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी की और मैच को पलट दिया. अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करते ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गई.
मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास
अफगानिस्तान टीम को ग्लेन मैक्सवेल का कैच छोड़ना महंगा पड़ गया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रन चाहिए थे. इस मुकाबले में मैक्सवेल अकेले 200 से अधिक रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली. यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज है.
An exceptional double ton from an injured Glenn Maxwell helps Australia to a famous victory 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#AUSvAFG pic.twitter.com/OavPr2ZRAN
— ICC (@ICC) November 7, 2023
वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
ग्लेन मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वर्ल्ड कप में दो दोहरा शतक लगा है. दोनों डबल सेंचुरी 2015 के वर्ल्ड कप में लगा था. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम वनडे वर्ल्ड कप में पहला डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड है. गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 147 गेंदों में 215 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से 16 छक्के और 10 चौके लगा था.
वर्ल्ड कप 2015 में लगे दो डबल सेंचुरी
वर्ल्ड कप 2015 में दूसरा दोहरा शतक न्यूजीलैंड के दिग्गज मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है. गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. उस मैच में मार्टिन गुप्टिल ने 163 गेंदों में 237 रन बनाए थे. अपनी पारी में गुप्टिल ने 11 छक्के और 24 चौके लगाए थे. अब वर्ल्ड कप 2013 में ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रनों की पारी खेलकर इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में मैक्सवेल के बल्ले से 10 छक्के और 21 चौके निकले.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.