विराट कोहली (सोर्स-BCCI X)
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम चरण में है. रविवार 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा. अब तक इस टूर्नामेंट में पांच खिलाड़ियों ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया है. कई खिलाड़ी हैं जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में सबसे आगे हैं. इनमें विराट कोहली सबसे आगे हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोहली को इस रेस में चुनौती दे रहे हैं.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में किंग कोहली
वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 100 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी की है और अब तक कुल 711 रन बना डाले है. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा रो रहा है जब किसी बल्लेबाज से 700 का आंकड़ा पार किया हो. कोहली ने 10 मैच के दस पारियों ने तीन शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 711 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS World Cup Final: वर्ल्ड कप में भारत पर भारी पड़ती है ऑस्ट्रेलिया, क्या इस बार टीम इंडिया पलटेगी पासा?
कोहली को चुनौती दे रहे मोहम्मद शमी
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में विराट कोहली को चुनौती देने वाले खिलाड़ियों में सबसे आगे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 संस्करण में मात्र 6 मैच खेले हैं और वह 23 विकेट चटका चुके हैं. फिलहाल वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी गेंदबाजी औसत और गेंदबाजी स्ट्राइक रेट में भी नंबर एक पर हैं. उनकी गेंदबाजी औसत भी 10 से कम है. शमी हर 11वीं गेंद पर विकेट निकाला है. वहीं 6 मैच में वो तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. ऐसे में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में शमी कोहली को जोरदार चुनौती दे रहे हैं.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में हिटमैन
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में आगे निकल सकते हैं. इस टूर्नामेंट में हिटमैन रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने अब तक इस टूर्नामेंट में खेले गए दस मैच में 550 रन बनाए हैं. वह किंग कोहली से 161 रन पीछे है लेकिन स्ट्राइक रेट में मामले में रोहित शर्मा उनसे आगे हैं. हिटमैन का स्ट्राइक रेट 124.15 है. रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया हर मुकाबले में अच्छी शुरुआत करने में सफल रही है. रोहित की पारियों ने टीम का मोमेंटम तय किया है. ऐसे में रोहित को भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया जा सकता है.
एडम जम्पा भी रहे चुनौती
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडन जम्पा भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 में वह दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 5.47 के गेंदबाजी औसत और 23.45 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं. अहमदाबाद की पिच स्पिन ट्रेक हो सकता है. ऐसे में जम्पा यहां अपना कमाल दिखा सकते हैं. यही कारण है कि वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के दावेदर बने हुए हैं.
वॉर्नर भी बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैचों में 528 रन बनाए हैं. वॉर्नर 52.80 की औसत और 107.53 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. कंगारू टीम की जीत में उनकी अहम भूमिका रहती है. ऐस में वो भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में आगे निकल सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.