अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज (सोर्स-X)
AUS vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 292 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने चेज के लिए चुनौतीपूर्ण टारगेट दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने नाबाद शतकीय पारी खेली. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में कभी भी इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं किया है. वहीं अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं हरा पाया है. ऐसे में कोई भी टीम जीत दर्ज करता है तो इतिहास रचाना तय है.
वानखेड़े में रन चेज करना आसान नहीं
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रन हमेशा बनता है. लेकिन जब चेज करने की बात आती है तो यहां सबसे बड़ा स्कोर 281 रन का रहा है. ये कारनामा साल 2017 में न्यूजीलैंड ने किया था, उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विके से हराया था. वहीं वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो इस टूर्नामेंट में वानखेड़े में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अभी मैच नहीं जीती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है.
वर्ल्ड कप में है अलग आंकड़े
वानखेड़े में इस टूर्नामेंट में पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराया था. ऐसे में आज अगर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत दर्ज करती है तो भी एक रिकॉर्ड बनेगा.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया कितना बड़ा टारगेट चेज किया है
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक सर्वाधिक 287 रन का टारगेट चेज किया है. साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में न्यूजीलैंड टीम को हराया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम आज अपना आठवां मैच खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक खेले गए सात मैच में से पांच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान की टीम सात मैचों में चार जीत दर्ज कर छठे स्थान पर है. आज के मुकाबले में अफगानिस्तान अगर जीत दर्ज करती है तो वो पॉइंट्स टेबल में छलांग लगा लेगी.
ये भी पढ़ें- BAN vs SL: मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर ICC करेगी अंपायर पर कार्रवाई? श्रीलंकाई क्रिकेटर ने पेश किए सबूत
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.