हार्दिक पांड्या (सोर्स-X)
Hardik Pandya Injury: वर्ल्ड कप 2023 में अजेय चल रही टीम इंडिया को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद तगड़ा झटका लगा है. चोट के कारण टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. पांड्या के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी जगह पर शामिल किया गया है. शनिवार को टूर्नामेंट के इवेंट टेक्निकल कमेटी की ओर से उनके नाम पर मुहर लगाई गई, जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग ग्रुप में शामिल किया गया है.
कृष्णा ने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था
वनडे क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा अब तक 19 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 27 विकेट दर्ज है. उन्होंने अपना आखिरी मैच विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 9 ओवर में 45 रन देकर डेविड वॉर्नर के रूप में एक विकेट लिया था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टीम इंडिया के तेज आक्रमण में जगह बनाने के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करने के लिए जा रहा है.
India’s star all-rounder to miss the remainder of #CWC23.
Details 👇https://t.co/AQP0oip3va
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 4, 2023
शानदार प्रदर्शन कर रहा भारत-साउथ अफ्रीका
रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए प्रसिद्ध कृष्णा उपलब्ध होंगे. भारत और साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट के अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं. दोनों टीम इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रही है.
पुणे में चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी के दौरान नौवें ओवर में पांड्या चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था. विराट कोहली ने पांड्या की ओवर के बाकी बचे तीन गेंद डालने आए थे.
वर्ल्ड कप से बाहर हुए पांड्या
पुणे में मैच के दौरान चोटिल हो जाने के बाद हार्दिक पांड्या को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ले जाया गया था. जहां मेडिकल टीम की निगरानी में पांड्या का इलाज शुरु हुआ. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि पांड्या एक दो मैच मिस करने के बाद लीग मुकाबले के आखिरी मैच तक मैदान पर दिखेंगे, लेकिन शनिवार को ये क्लियर हो गया कि वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-World Cup में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने गेंदबाज
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.