Bharat Express

ENG vs AFG: अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर जीत के बाद गुरबाज ने खोला राज, कहा- विराट ने बताया था ‘प्लान’

वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ. अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया. अब अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने इंग्लैंड पर जीत का राज खोला है.

AFG Won

इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत (सोर्स- X)

ENG vs AFG:  वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ. अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया. विश्व चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने एकतरफा हरा दिया. इससे इंग्लैंड को भारी झटका लगा है. इस जीत के साथ विश्व कप में पिछले आठ साल से हार रहे अफगानिस्तान की टीम ने अपना सूखे को खत्म कर दिया है. जीत के बाद अफगानिस्तान ने इसका श्रेय टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली को दिया है.

अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया

वर्ल्ड कप के 13वें मैच में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज में तूफानी पारी खेली. उन्होंने 57 गेंदों में 80 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान गुरबाज ने 4 छक्के और 6 चौके भी लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 284 रन बनाए और 285 का टारगेट दिया. गुरबाज के प्रदर्शन के दम पर ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड के मौजूदा संस्करण में जीत दर्ज कर पाई है.

विराट कोहली ने बताया था प्लान- गुजबाज

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने जीत का श्रेय टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली को दी है. इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के बाद गुरबाज ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वो दुनिया भर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं. सभी खिलाड़ी उनका आदर भी करते हैं. उन्होंने ही मुझे गेम प्लान समझाने में मदद किया है. विराट ने ही हमें सिखाया है कि पारी को बड़ी कैसे बनाए और विपरीत स्थिति में भी बड़े लक्ष्य कैसे दें.

ये भी पढ़ें- ENG vs AFG: 2011 में आयरलैंड, 2015 में बांग्लादेश और अब 2023 में अफगानिस्तान… वर्ल्ड कप में तीन बार इंग्लैंड टीम हुई उलटफेर का शिकार

इंग्लैंड के लिए टॉप चार में जगह बनाना काफी मुश्किल

विश्व कप 2023 में लगातार दो मैच हारने के बाद अफगानिस्तान अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम को हराकर पहली जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने पहली बार इतनी बड़ी टीम को पटखनी दी है. अब इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट के टॉप चार में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है. वहीं अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान टीम को फायदा पहुंचा है. फिलहाल पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है. वहीं अफगानिस्तान छठे स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान टीम के हौसले काफी मजबूत हुए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read