रोहित शर्मा (सोर्स-X)
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी चुनी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. अपनी पारी के दौरान रोहित ने चार चौके और चार छक्के लगाए. इसकी बदौलत रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया.
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खेलते हुए रोहित शर्मा ने 4 छक्के लगाए. 4 छक्का लगाते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज था. क्रिस गेल के नाम वर्ल्ड कप में 49 छक्के दर्ज है. रोहित शर्मा के नाम अब वर्ल्ड कप में 51 छक्के दर्ज हो गए हैं. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा (51), क्रिस गेल (49), ग्लेन मैक्सवेल (43), एबी डिविलियर्स (37), रिकी पोंटिंग (31), ये पांच दिग्गज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का जड़ा है.
🚨 Milestone Alert 🚨
Captain Rohit Sharma has now hit the most sixes in Men’s ODI World Cup 🫡#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/rapyuF0Ueg
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा ने एक साथ क्रिस गेल का दो रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने के साथ ही वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. ये दोनों रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था. क्रिस गेल ने 2015 के वर्ल्ड कप में 26 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 28 छक्के लगा चुके हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. वो कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक विकेट भी चटकाया था.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: तेंदुलकर के साथ मैच देखने वानखेड़े पहुंचे डेविड बेकहम, विराट कोहली से की मुलाकात