डेविड बेकहम, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (सोर्स-X)
World Cup 2023 1st Semi Final IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. मेमीफाइनल मैच देखने के लिए इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम भी आए हुए हैं. मैच से पहले बेकहम ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुकाकात की. वो सचिन तेंदुलकर के साथ बैठकर मैच का आनंद उठा रहे हैं. मैच से पहले सचिन ने उन्हें विराट कोहली से मुलाकात कराई. दोनों के मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई है. डेविड बेकहम से मुलाकात के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी खुश दिखे.
Brimming with greatness 😍#CWC23 #BeAChampion pic.twitter.com/b29RaFwXhR
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 15, 2023
वानखेड़े में मैच देखने पहुंचे डेविड बेकहम
डेविड बेकहम ने मैच से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. इसके बाद दोनों स्टेडियम पहुंचे. बेकहम मैच देखने से पहले गुजरात में बच्चों के साथ समय बिताया था. सचिन तेंदुलकर और डेविड बेकहम यूनीसेफ से जुड़े हुए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में बेकहम ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसकी कई तस्वीरें सामने आई है. विराट कोहली ने डेविड बेकहम से मिलकर हाथ मिलाया. इसके बाद कुछ देर तक दोनों बातचीत किए. बेकहम को वानखेड़े स्टेडियम में देखकर दर्शक भी काफी खुश हो गए. स्टेडिमय में बेकहम-बेकहम की गुंज सुनाई देने लगी.
“A special person, a great footballer, and a @UNICEF Ambassador”
Legendary cricketer @sachin_rt‘s epic meetup with football great David Beckham illuminates Wankhede Stadium 🔥#CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/QT6LHEq581
— ICC (@ICC) November 15, 2023
इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान रह चुके हैं बेकहम
डेविड बेकहम साल 2000 में इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान बने थे. बेकहम इस पद पर 2006 तक बने रहे. साल 2008 में बेकहम ने बतौर प्लेयर इंग्लिश टीम में वापसी की और 2010 के विश्व कप कप क्वालिफाइंग मैचों तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. 17 साल की उम्र में डेविड बेकहम ने अपने करियर की शुरुआत की थी. विराट के शतक लगाने के बाद बेकहम कोहली से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें- विराट के ODI में 50वें शतक पर सचिन तेंदुलकर को याद आई पहली मुलाकात, बोले- जब आपने ड्रेसिंग रूम में मेरा पैर छुआ था…
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.