बाबर आजम (सोर्स-X)
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें उसे शुरू के दो मैचों में जीत मिली. इसके बाद पाकिस्तान को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. एक समय में ऐसा लग रहा था कि मैच में पाकिस्तान की जीत होगी लेकिन आखिरी समय में केशव महाराज ने चौका जड़कर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी. पाकिस्तान का अगला मैच अब कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया है कि इस समय कौन-कौन से क्रिकेटर्स उनके फेवरेट हैं.
रोहित, विराट और विलियमसन के मुरीद हैं बाबर
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को बहुत पसंद करते हैं. एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत करते हुए बाबर ने कहा कि ये तीनों खिलाड़ी जिस तरीके से अपनी टीम को मुसीबतों से निकालते हैं, वह उन्हें ज्यादा प्रभावित करता है. बाबर ने कहा कि वह इन तीनों खिलाड़ियों से हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं. बाबर आजम ने कहा कि वह रोहित शर्मा, विराट कोहली और केन विलियमसन वर्ल्ड में उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि ये तीनों बल्लेबाज दुनिया के शीर्ष प्लेयर हैं और किसी भी परिस्थिति को अच्छी तरीके से समझते हैं. यही कारण है कि वो इन तीनों की प्रशंसा करते हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, जानें वजह
वर्ल्ड कप में प्रभावशाली नहीं रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टीवी चैनल से बातचीत में आगे कहा कि, रोहित, विराट और केन विलियमसन के बारे में जो बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं वो यह है कि कैसे टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारते हैं और कठीन गेंदबाजी में भी रन बटोरते हैं. बाबर ने आगे कहा कि वो तीनों बल्लेबाजों से हमेशा यही सीखने की कोशिश करते हैं. बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी पाकिस्तान पहली बार भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेल रही है. टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान पर प्रभावी टीम के रूप में देखा जा रहा था लेकिन टूर्नामेंट में उसका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.